2009-06-16 19:05:47

शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों का शिखर सम्मेलन आयोजित

शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की अध्यक्षीय परिषद का नवां सम्मेलन रूस के यकातेरिन्बर्ग में आयोजित हुआ । सम्मेलन में येकातरिन्बर्ग घोषणा पत्र और आतंक विरोधी संधि आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए गये और संयुक्त विज्ञप्ति जारी की गई ।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने अपने बयान में शांगहाई सहयोग संगठन के विकास में प्राप्त उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया और सुझाव पेश किए कि संगठन के सदस्यों देशों के बीच राजनीतिक पारस्परिक विश्वास को मज़बूत किया जाए, आर्थिक सहयोग को गहराया जाए, सुरक्षा सहयोग को मज़बूत किया जाए, मानवीय आदान-प्रदान का विस्तार किया जाए, पर्यवेक्षक देशों के साथ ठोस सहयोग गहराया जाए और आतंक व मादक पदार्थ विरोधी संघर्ष , यातायात, ऊर्जा, विपत्ति राहत तथा संस्कृति आदि क्षेत्रों में सहयोग के लिये पर्यवेक्षक देशों को आकर्षित किया जाए ।

श्री हू चिनथाओ ने कहा कि विभिन्न सदस्य देशों को मौजूदा सम्मेलन में पारित 《आपात व्यवस्था नियम》के अनुसार अंतरारष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों के निपटारे में आपातकालीन प्रतिक्राया क्षमता को उन्नत करना चाहिए । उन्होंने दोहराया कि अंतरारष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए चीन शांगहाई सहयोग संगठन को दस अरब अमरीकी डॉलर का ऋण देगा । इस के अलावा, चीन व्यापार व पूंजी निवेश संवर्द्धन मंडल का गठन कर सदस्य देशों का दौरा करेगा, ताकि विभिन्न सदस्य देशों के बीच आयात निर्यात व्यापार व द्विपक्षीय पूंजी निवेश को आगे बढ़ाया जा सके ।

सम्मेलन में उपस्थित अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति श्री करजाई ने कहा कि वे शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के साथ आतंकवाद को हरा कर क्षेत्रीय समृद्धि व स्थिरता को बनाए रखेंगे ।(श्याओ थांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040