2009-06-16 14:26:19

रूस ने अफ़गानिस्तान व पाकिस्तान के साथ त्रिपक्षीय सहयोग व्यवस्था की स्थापना करने की आशा जतायी

रूसी राष्ट्रपति दिमित्र मेदवेदेव ने 15 तारीख को येकाटरिनबर्ग में अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ाई व पाक राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की, और आतंकवाद विरोध आदि समान मामलों का समाधान करने के लिये एक त्रिपक्षीय सहयोग व्यवस्था की स्थापना करने की अपील भी की।

वार्ता में मेदवेदेव ने कहा कि केवल सामूहिक कोशिश से आतंकवाद विरोध आदि मामलों का समाधान किया जा सकता है। कारगर त्रिपक्षीय सहयोग व्यवस्था की स्थापना समान मामलों के समाधान के लिये लाभदायक होगी, और अपने अपने देश की जनता को भी इस से लाभ मिल सकेगा।

करजाई ने कहा कि इस बार की त्रिपक्षीय वार्ता बड़ी महत्वपूर्ण है। त्रिपक्षीय सहयोग व्यवस्था आतंकवाद का विरोध करने, क्षेत्रीय स्थिरता की बहाली करने, और तीनों देशों के आर्थिक सहयोग को विस्तृत करने के लिये लाभदायक होगी। अफ़गानिस्तान इस व्यवस्था में एक साझेदार बनना चाहता है।

जरदारी ने कहा कि इस में तीनों देशों का समान लाभ है। अब घनिष्ठ सहयोग का अभाव है। केवल घनिष्ठ सहयोग से विश्व को खतरे में डालने  वाले आतंकवाद को हराया जा सकेगा।

मेदवेदेव ने 15 तारीख को करजाई के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। वार्ता में उन्होंने कहा कि वे अफ़गानिस्तान को कारगर आधुनिक राजनीतिक व्यवस्था की स्थापना करने में सहायता देने और इसे बढावा देने  की पूरी कोशिश करेंगे।(चंद्रिमा)