2009-06-16 09:32:48

भारतीय मीडिया ने गोल्डन ब्रिक चार देशों के नेताओं की भेंट पर ध्यान दिया

भारतीय प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह 15 तारीख को येकाटरिनबर्ग में आयोजित   ब्रिक चार देशों की प्रथम शिखर भेंट में भाग लेने के लिये रूस गये। भारतीय मीडिया की आम राय है कि ब्राज़िल, रूस, भारत व चीन ये चार नवोदित आर्थिक समुदाय वर्तमान  विश्व में महत्वपूर्ण हैं। और   ब्रिक चार देशों के नेताओं की प्रथम औपचारिक भेंट का भी भारी महत्व है।

भारतीय एशिया न्यूज़ एज़ेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व वित्तीय संकट शिथिल न होने की स्थिति में संकट का मुकाबला करने के लिये सामूहिक कार्रवाई करने, और विश्व वित्तीय व्यवस्था के सुधार को मजबूत करने का मुद्दा इस बार की चार देशों के नेताओं की भेंट का मुख्य मुद्दा है। इस के अलावा व्यापार संरक्षणवाद का विरोध, श्रमिकों का मुक्त आदान-प्रदान, अनाज व ऊर्जा की सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, तथा अमरीकी डॉलर की जगह लेने वाली एक अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व मुद्रा की खोज आदि मसले भी  ब्रिक चार ब्रिक देशों के नेताओं की चर्चा के विषय बनेंगे ।

भारतीय मीडिया ने भारतीय प्रधान मंत्री सिंह व पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसीफ़ अली ज़रदारी की मुलाकात पर भी ध्यान दिया है। भारतीय मीडिया के विचार में सिंह इस मौके पर ज़रदारी से भेंट करने पर सहमत हैं। इस का मतलब है कि भारत ने फिर एक बार भारत व पाकिस्तान के बीच मुंबई आतंकवादी दुर्घटना से स्थगित हो गयी चतुर्मुखी शांति-प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।(चंद्रिमा)

 
 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040