2009-06-15 19:14:59

श्री हू चिन थाओ ने ताजिकस्तान और किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपतियों से भेंट की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 15 तारीख को रूस में ताजिकस्तानी राष्ट्रपति श्री रखमोन और किर्गिज़स्तानी राष्ट्रपति बाकियेव से भेंट की।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि वित्तीय संकट के तहत शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन का विशेष महत्व है। चीन की आशा है कि यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुटता का सिग्नल दे सकेगा।

श्री रखमोन से भेंट करते हुए श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन का मानना है कि ताजिकस्तान चीन का सच्चा मित्र है और चीन ताजिकस्तान के साथ दोनों पक्षों द्वारा संपन्न सहमति का कार्यान्वयन करने व वास्तविक सहयोग को गहराई में चलाने का इच्छुक है। उन्होंने बल देकर कहा कि चीन ताजिकस्तान के साथ खनिज,कृषि आदि क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।

श्री रखमोन ने कहा कि गत साल श्री हू चिन थाओ की ताजिकस्तान यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धि हुई है, ताजिकस्तान भी चीन के साथ कृषि,खनिज और वित्त आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।

बाकियेव से भेंट करते हुए श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन सरकार किर्गिज़स्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देती है और चीन मानता है कि किर्गिज़स्तान उस का सच्चा मित्र है, और किर्गिज़स्तान के साथ चीन-किर्गिज़स्तान मैत्रीपूर्ण सहयोग बढ़ाना जारी रखने का चीन इच्छुक है।

श्री बाकियेव ने कहा कि किर्गिज़स्तान चीन के साथ यातायात, सीमा व्यापार, खनिज आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है। किर्गिज़स्तान थाईवान व तिब्बत सवालों पर चीन के रूख का समर्थन करता है।(होवेइ)