सूत्रों के अनुसार मौजूदा शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न पक्ष पिछले एक साल के भीतर संगठन के विकास की स्थिति का सारांश करेंगे और वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करेंगे तथा राजनीति, सुरक्षा, अर्थतंत्र, सांस्कृतिक सहयोग, वैदेशिक आवाजाही के विस्तार को गहराने की योजना बनाएंगे।
ब्रिक की शिखर वार्ता में चीन, रूस, ब्राजिल और भारत के नेता अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट और जी बीस शिखर सम्मेलन की प्रक्रिया, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं का सुधार, अनाज की सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और ब्रिक के बीच वार्ता व विकास आदि अहम सवालों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |