2009-06-15 18:32:42

श्री हू चिन थाओ ने पाक राष्ट्रपति श्री ज़रदारी से भेंट की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 15 तारीख को रूस के येकतरिन्बर्ग में पाकिस्तानी राष्ट्रपति श्री ज़रदारी से भेंट की। दोनों पक्षों ने समान प्रयास करते हुए चीन-पाकिस्तान रणनीतिक साझेदार संबंध बढ़ाना जारी रखने पर सहमति जताई।

श्री हू चिन थाओ ने बल देकर कहा कि वर्तमान में चीन-पाकिस्तान रणनीतिक साझेदार संबंधों का तेज विकास हो रहा है। चीन हमेशा चीन-पाकिस्तान संबंध का विकास करने को राजनयिक प्राथमिक देता है, चीन समानता व पारस्परिक लाभ वाले रूख पर कायम रह कर चीन-पाकिस्तान आर्थिक-व्यापार सहयोग बढ़ाएगा। चीन पाकिस्तान के साथ दोनों पक्षों द्वारा संपन्न विभिन्न सहमतियों का कार्यान्वयन करने का इच्छुक है।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन बेघर जनता के पुनर्वास को पाक सरकार के सामने खड़ी एक चुनौती समझता है, चीन सरकार ने पाक सरकार को और 6 करोड़ चीनी य्वान की सहायता देने का निर्णय किया है। चीन ने चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा व मूल हितों पर पाक द्वारा दिए गए समर्थन के प्रति आभार प्रकट किया।

ज़रदारी ने कहा कि पाकिस्तान पाक-चीन संबंध को अत्यंत महत्व देता है और आशा करता है कि पाक-चीन द्विपक्षीय सहयोग में और बड़ी प्रगति होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि पाक सरकार चीन के हितों को महत्व देती है, पाकिस्तान आतंकवाद का दृढ़ विरोध करता है और विभिन्न पक्षों के साथ आतंकवाद-विरोधी सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।(होवेइ)