चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने 14 तारीख के तीसरे पहर पेइचिंग से रूस की यात्रा के लिए रवाना हुए । वे रूस में जल्द ही आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की अध्यक्षीय परिषद के नवें सम्मेलन तथा चार स्वर्ण ब्रिक देशों यानी ब्राज़िर, रूस, भारत और चीन की प्रथम औपचारिक शिखर वार्ता में भाग लेंगे और रूस की राजकीय यात्रा करेंगे ।
रूस श्री हू चिनथाओ की मौजूदा यात्रा का प्रथम पड़ाव है । इस के बाद वे स्लोवाकिया गणराज्य, क्रोएशिया गणराज्य की प्रथम राजकीय यात्रा भी करेंगे । इस वर्ष के शुरू में पांच एशियाई व अफ्रीकी देशों की यात्रा तथा अप्रेल में लंदन वित्तीय शिखर सम्मेलन में भागीदारी के बाद यह श्री हू चिनथाओ का एक और महत्वपूर्ण विदेश यात्रा है ।
चीनी उप विदेश मंत्री ली ह्वी ने यात्रा के पूर्व संवाददाताओं से कहा कि चीन की आशा है कि मौजूदा यात्रा के जरिए संबंधित देशों के साथ परम्परागत मैत्री व सार्थक सहयोग को मज़बूत किया जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का समान मुकाबला किया जा सके ।(श्याओ थांग)