चीन अल्पसंख्यक जातियों के सांस्कृतिक कार्य को गति देगा और 2020 तक देश के जातीय बहुल क्षेत्रों के बुनियादी सांस्कृतिक सुविधाओं और सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा व्यवस्थाओं का स्तर देश के औसत स्तर के बराबर उन्नत कर देगा।
12 व 13 जून को चीनी राज्य परिषद ने पेइचिंग में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक जातीय सांस्कृतिक कार्य सम्मेलन बुलाया । सम्मेलन में इस पर बल दिया गया कि अल्पसंख्यक जातियों के सांस्कृतिक कार्य के विकास के दौरान राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्य विकास तथा अल्पसंख्यक जातीय सांस्कृतिक विकास को संतुलित किया जाएगा और अल्पसंख्यक जातियों के सांस्कृतिक कार्य के विकास को चीनी राष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य के विकास कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
सम्मेलन में कहा गया है कि वर्तमान और आइंदे की एक अवधि में सरहदी क्षेत्रों, बुनियादी स्तरों तथा कृषि व चरवाह क्षेत्रों पर प्राथमिकता दी जाएगी, सार्वजनिक बुनियादी सांस्कृतिक ढांचे व सेवा व्यवस्था के निर्माण को मजबूत किया जाएगा, अल्पसंख्यक जातियों के श्रेष्ठ सांस्कृतिक विरासतों के विकास व संरक्षण में जोर लगाया जाएगा , उन के प्रमुख सांस्कृतिक अवशेषों की संरक्षण परियोजना चलायी जाएगी और विदेशों के साथ सहयोग विस्तृत व गहरा किया जाएगा।