2009-06-13 17:05:08

चीनी नागरिकों की सांस्कृतिक विरासतों की संरक्षण चेतना बढ़ी

13 जून को चीन में चौथा सांस्कृतिक विरासत दिवस है । पता चला है कि चीनी नागरिकों में सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण की चेतना बड़ी हद तक उन्नत हो गयी ।

चालू वर्ष सांस्कृतिक विरासत दिवस की सिलसिलेवार गतिविधियों की शुरूआत परम्परागत चीनी ड्रैगन बोट पर्व से हुई । प्रथम पेइचिंग ड्रैगन बोट सांस्कृतिक उत्सव पेइचिंग के कई जिलों में एक ही समय में आयोजित हुआ, चार लाख देशी विदेशी पर्यटकों ने इस में भाग लिया । इस के अलावा, 12 जून से चीनी अल्पसंख्यक जातीय परम्परागत संगीत नृत्य समारोह राजधानी पेइचिंग में शुरू हुआ, 160 से अधिक लोक कलाकार इस में भाग ले रहे हैं, उन में 13 राष्ट्र स्तरीय गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के उत्तराधिकारी हैं ।

पता चला है कि वर्तमान चीन में राष्ट्र स्तरीय गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत की नामसूचि में कुल 1028 विषय शामिल हैं, देश में प्रतिनिधित्व वाले उत्तराधिकारियों की मान्यता व्यवस्था कायम हुई है । चीन गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण कार्य में व्यापक भागीदारी के लिए सामाजिक शक्तियों को प्रेरित करता है और सक्रिय रूप से अंतरराष्ट्रीय आदान प्रदान व सहयोग में भाग ले रहे है । (श्याओ थांग)