2009-06-13 16:18:43

चीन के विभिन्न स्थानों में सांस्कृतिक विरासत दिवस मनाने के जश्न

13 जून को चीन का चौथा सांस्कृतिक विरासत दिवस है। इस के उपलक्ष्य में चीन के चेचांग, ल्याओनिन और क्वांगसी आदि स्थानों में प्रदर्शनी और सांस्कृतिक समारोह जैसे जश्न आयोजित हुए, जिस में लोगों को सांस्कृतिक विरासकों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी।

उसी दिन, चीनी राष्ट्रीय सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो ने पूर्वी चीन के चेचांग प्रांत के हानचाओ शहर में सांस्कृतिक विरासत दिवस के लिए प्रथम शहरी गतिविधि की, जिस में गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के प्रदर्शन और सांस्कृतिक अवशेषों व पुरातत्व खुदाई में प्राप्त चीजों की प्रदर्शनी ने बेशुमार नागरिकों व पर्यटकों को आकर्षित किया गया । चीनी सी सी टीवी पर चार घंटे का आठ शहरों में आयोजित चीन की याद नामक सांस्कृतिक विरासत दिवस संबंधी विशाल गतिविधि का आंखों देखा हाल प्रसारित किया गया ।

2006 में चीन सरकार ने हर 13 जून को देश का सांस्कृतिक विरासत दिवस घोषित किया और इस अवसर पर विभिन्न स्तरों की स्थानीय सरकार सिलसिलेवार गतिविधि करती है, जिस से सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के बारे में आम लोगों की चेतना काफी उन्नत हो गयी है।