2009-06-10 18:33:06

शांगहाई सहयोग संगठन के सहयोग के दायरे में निरंतर विस्तार

चीन स्थित खजिकस्तान के राजदूत श्री इक्रम अद्रबेकोव ने 10 तारीख को पेइचिंग में संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि इधर के वर्षों में शांगहाई सहयोग संगठन के सहयोग का दायरा निरंतर विस्तृत हो रहा है।

श्री अद्रबेकोव ने कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों ने सीमा समस्या का समाधान किया है, राजनीतिक व सैनिक क्षेत्रों में आपसी समझ प्राप्त की है। हाल में शांगहाई सहयोग संगठन कार्य के केंद्र में वित्त, अर्थतंत्र, व्यापार, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण आदि सहयोग के नये क्षेत्र शामिल हुए हैं। आतंकवाद, अलगाववाद, उग्रवाद और मादक पदार्थों की गैरकानूनी तस्करी पर संयुक्त प्रहार और सूचना की सुरक्षा की रक्षा के लिए शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों ने सिलसिलेवार समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए हैं।

राजदूत ने यह भी माना कि स्थिर व अनुमानीय व्यापार व पूंजी निवेश की स्थिति की रचना, ऊर्जा व अनाज की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और कस्टम निगरानी एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को गहरा करना आदि शांगहाई सहयोग संगठन के भावी विकास की मुख्य दिशा है। (श्याओयांग)