2009-06-09 19:58:00

चीन आशा करता है कि चार स्वर्ण ब्रिक आर्थिक पुनरुत्थान के लिए योगदान देंगे

9 तारीख को चीनी उप विदेश मंत्री श्री ह या फेई ने पेइचिंग में कहा कि चीन आशा करता है कि आयोजित होने वाले चार स्वर्ण ब्रिक यानी ब्राजिल, रुस, भारत व चीन के नेताओं की भेंटवार्ता चार देशों की रणनीतिक सहमतियों तथा आपसी विश्वास का विस्तार करने और वित्तीय संकट का निपटारा करने के लिए रुखों का समन्वय करेगी और आर्थिक पुनरुत्थान के लिए योगदान देगी।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की वर्तमान यात्रा का परिचय देते समय श्री ह या फेई ने कहा कि चीन का मानना है कि चार स्वर्ण ब्रिक अंतरराष्ट्रीय अर्थतंत्र व विकास की महत्वपूर्ण समस्याओं पर अक्सर रायों का आदान प्रदान करते हैं और सहयोग मजबूत करते हैं, जो नये बाजार तथा विकासमान देशों की समूची आवाज़ व प्रभाव को मजबूत करने, बहुपक्षवाद के विकास को आगे बढ़ाने के लिए लाभदायक है। खासकर हालिया अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में चार देशों के बीच सहयोग अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह न केवल चारों देशों के लिए ही लाभदायक है, बल्कि सारे अंतरराष्ट्रीय समाज और दुनिया के अर्थतंत्र के यथाशीघ्र ही पुनरुत्थान के लिए भी लाभदायक होगा। इसलिए, चीन सक्रिय व रचनात्मक रवैये से वर्तमान भेंटवार्ता में भाग लेगा। (श्याओयांग)