2009-05-29 18:00:35

चीनी परंपरागत ड्रैगन बोट महोत्सव

28 मई को चीनी परंपरागत ड्रैगन बोट महोत्सव है। इसे मनाने में लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

ड्रैगन बोट महोत्सव चीनी प्राचीन कवि छु य्वान की याद में मनाया जाता है। 2006 में ड्रैगन बोट महोत्सव को प्रथम खेप वाली राष्ट्रीय अभौतिक सांस्कृतिक विरासत नामसूचि में शामिल किया गया। लिपलिपे चावल से तैयार पकवान चुंगची खाना, ड्रैगन बोट प्रतियोगिता आदि ड्रैगन बोट महोत्सव की प्रमुख गतिविधियां हैं।

28 मई को वर्षा होने के बावजूद ड्रैगन बोट महोत्सव मनाने के लिये 70 से अधिक परम्परागत सांस्कृतिक गतिविधियां पेइचिंग के विभिन्न जिलों में आयोजित हुईं । मकाओ में नाना प्रकार के चुंगची बना कर लोगों ने ड्रैगन बोट महोत्सव मनाया । हांगकांग के दसेक हजार नागरिकों ने वर्षा में ड्रैगन बोट प्रतियोगिता देखी।

सूत्रों के अनुसार महा कवि छुय्वान के जन्मस्थान हूपेइ प्रांत ने हाल में चीन की ओर से युनेस्को को ड्रैगन बोट महोत्सव को मानव जाति के अभौतिक सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल करने के लिए आवेदना किया है। विश्लेषकों का मानना है कि इस के जरिये ड्रैगन बोट महोत्सव का अच्छा विकास होगा और चीनी परंपरागत संस्कृति की बहाली के लिये भी यह लाभकारी होगा।(रूपा)