2009-05-25 18:20:18

वर्ष 2009 ल्हासा श्वेतुन उत्सव अगस्त के अंत में मनाया जाएगा

वर्ष 2009 ल्हासा श्वुतुन उत्सव तिब्बती पंचांग के अनुसार इस वर्ष 20 से 26 अगस्त तक तिब्बत की राजधानी ल्हासा में मनाया जाएगा । मौजूदा उत्सव में श्वेतुन उत्सव के शुभंकर और गीत सार्वजनिक किये जाएंगे ।

तिब्बती पंचांग के अनुसार तीस जून को श्वेतुन त्योहार मनाया जाता है। तिब्बती भाषा में श्वेतुन का अनुदित मतलब है कि दही खाने का उत्सव है, इस त्योहार की शुरूआत 11वीं शताब्दी के मध्य में हुई थी, शुरू में यह एक किस्म की शुद्ध धार्मिक गतिविधि थी । 17वीं शताब्दी के बाद श्वेतुन उत्सव तिब्बती ओपेरा अभिनय, बुद्ध चित्र प्रदर्शन, मनोरंजन और धार्मिक गतिविधियों से जुड़ने वाला महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में बदल गया ।

परम्परागत तिब्बती श्वेतुन त्योहार के जरिए तिब्बत की विशेष पुरानी संस्कृति और आधी शताब्दी में तिब्बत के सामाजिक व आर्थिक विकास को दर्शाने के लिए ल्हासा सरकार ने चालू वर्ष के श्वेतुन उत्सव के विषय को"सपने में ल्हसा की वापसी, श्वेतुन त्योहार की धूम"बनाया । त्योहार के दौरान बुद्ध चित्र प्रदर्शनी, तिब्बती ओपेरा अभिनय आदि परम्परागत गतिविधियों के अलावा ल्हासा में बियर उत्सव, धुड़ दौड़ उत्सव आदि भी आयोजन किये जाएंगे । इस के साथ ही चालू वर्ष के श्वेतुन त्योहार के दौरान शांगहाई विश्व मेले के शुभंकर और ल्हासा श्वेतुन त्योहार के शुभंकर की अदला बदली रस्म भी आयोजित की जाएगी, और देश के पश्चिमी भाग के शहरों का मेयर मंच भी आयोजित किया जाएगा ।(श्याओ थांग)