2009-05-12 10:54:12

सुन्दर घर का पुनर्निर्माण

पिछले साल की 12 मई को चीन के सछ्वान प्रांत के वनछ्वान में भारी विनाशकारी भूकंप आया । भूकंप के बाद बचाव व राहत कार्य में चीन सरकार ने प्रथम बार अन्तरराष्ट्रीय आपात राहत दल को स्वीकार किया । प्रथम विदेशी राहत दल के रूप में रूसी राहत दल शीघ्र ही सछ्वान के विभिन्न विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर खंडहरों में दबे लोगों को बचाने में जुट गया। रूसी बचाव दल ने 127 घंटे तक दबे श्यु रून शिंग नाम की एक वृद्धा बचायी । एक साल बाद सी आर आई की मदद से वृद्धा श्यु रून शिंग को बचाने वाले रूसी बचाल दल के सदस्यों का पता लगा।

17 मई 2008 की रात तक वनछ्वान में विनाशकारी भूकंप आए पांच दिन गुजरे । रूसी बचाल दल ने चीनी बचाव कर्मियों के साथ अथक कोशिश के बाद खंडहर में 127 घंटे तक दबी वृद्धा श्यु रून शिंग को बचाया, वह सछ्वान में आए अन्तरराष्ट्रीय आपात बचाव दलों द्वारा जिवित बचाया गया एकमात्र व्यक्ति है। जब श्यु रून शिंग बाहर निकाली गयी, उस वक्त वह अर्ध बेहोशी की स्थिति में थी,इसलिए उस ने अपनी जान बचाने वाले रूसी बचाल सदस्यों का चेहरा भी नहीं देख पाया। इस की याद करते हुए उन्हों ने सी आर आई संवाददाता से कहाः

रूसी बचाल दल के वीर सदस्यो, आप लोगों ने मुझे दूसरी जान दिलायी है, हमारा परिवार आप लोगों का लाख लाख आभारी है । हमारी आशा है कि आप लोगों से मिल जाएंगे और आप के सामने आप को धन्यावाद कह सकेंगे ।

वृद्धा श्यु के इस तनमने को साकार करने के लिए सी आर आई के रूसी भाषा विभाग ने संबंधित विभागों के साथ मिल कर रूसी बचाल दल को ढूंढने का काम किया। बहुत से पक्षों के प्रयासों के परिणामस्वरूप अखिर में रूस स्थित सी आर आई संवाददाता ने रूसी बचाव दल के कुछ सदस्यों के साथ संपर्क कायम किया।

7 मई को सी आर आई संवाददाता ने अन्य चीनी मीडिया के पत्रकारों के साथ मिल कर मास्को के दक्षिण में स्थित जुकोवस्की कस्बे में रूसी बचाव दल के सदस्यों के साथ इंटरव्यू किया । जुकोवस्की में रूसी आपात मामला विभाग का एकमात्र हवाई बचाव केन्द्र स्थित है । पिछले साल के वनछ्वान भूकंप के समय वहां गए रूसी बचाल दल के अधिकांश सदस्य और बचाव साजो सामान इसी केन्द्र के थे।

इंटरव्यू के दौरान मास्को स्थित सी आर आई के प्रधान संवाददाता ने रूसी बचाव दल के उप नेता श्री अलेक्जेंडर ईवंयुस को चीनी वृद्धा श्यु रून शिंग का हस्तलिखित आभारी पत्र पहुंचाया। अपने पत्र में श्यु रून शिंग ने कहा कि गत 17 मई को आप लोग हजारों किलोमीटर दूर से तु चांगयेन आए और खतरनाक क्षतिग्रस्त इमारतों में अपनी जान को हथेली पर रखकर एक अपरिचित लोग की जान बचायी । आप की महान अन्तरराष्ट्रवादी भावना के लिए हमारा परिवार हमेशा आप लोगों का आभारी रहेगा और इस भावना से अपने को लैस करने की कोशिश करेगा । आप लोगों के द्वारा मेरी जान बचायी गयी है । आप लोगों का यह एहसान हम कभी भी नहीं भूलेंगे। ईवन्युस ने पत्र स्वीकार कर बहुत भावविभोर होकर कहाः

हम श्यु रूनशिंग को बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं कि आप ने हमारे काम का इतना ऊंचा मूल्यांकन किया और भूरि भूरि प्रशंसी की, यह हमारे लिए सब से बड़ा पुरस्कार है।

इंटरव्यू के दौरान सी आर आई संवाददाता ने रूसी बचाव दल को वृद्धा श्यु का एक धन्यावाद देने वाला विडियो टेप दिखाया, उसे देखने के बाद रूसी बचाव कर्मी ग्रिगोरीए कोरोल्काव ने कहाः

वृद्धा श्यु जी, अभी हम ने आप का विडियो टेप देखा है, मुझे बड़ी खुशी हुई है कि फिर से आप को देखा और पाया कि अब आप की तबियत बहुत अच्छी है। यह हमारा गौरव है कि हमें आप को मदद देने का मौका मिला था।

वनछ्वान भूकंप के दौरान चीनी बचाल दलों और चिकित्सा दलों के असाधारण कामों की रूसी बचाव दल ने भी बड़ी सराहना की और कहा कि चीन का बचाव कार्य बहुत सुव्यवस्थित और पेशेवर है। चीनी जनता वीरता के साथ भूकंप का मुकाबला कर रही थी और एक दूसरे की मदद कर रही थी।

सछ्वान में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के काम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए रूसी बचाव दल के उप नेता ईवन्युस ने हार्दिक कामना देते हुए कहाः

हमारी आशा है कि भूकंप पीड़ित चीनी लोग जल्दी ही दुख को भूल जाएंगे और भविष्य में सुखद जीवन बिताएंगे । मुझे विश्वास है कि चीनी जनता इस विपत्ति पर विजय पाकर और सुन्दर घर का निर्माण करने में सफल हों।