2009-05-08 15:59:26

12 मई भूकंप के बाद पुनर्निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने 8 तारीख को गत वर्ष के 12 मई भूकंप के बाद पुनर्निर्माण कार्य को लेकर न्यूज़ ब्रीफिंग आयोजित की । चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण समिति के उप निदेशक श्री मू होंग ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल हुई है ।

श्री मूहोंग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष के अप्रेल के अंत तक स्छ्वान, कानसू और शानशी तीन प्रांतों में विपदा के बाद पुनर्निर्माण के लिए तीन खरब 60 अरब य्वान की राशि लगाई गई, जो कुल पूंजी का एक तिहाई  है । उक्त तीन प्रांतों के रेल मार्ग, हाईवे, हवाई अड्डे आदि महत्वपूर्ण यातायात बुनियादी संस्थापनों की मरम्मत हो गई है और उन का प्रयोग शुरु हो गया है । विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के 98 प्रतिशत  उद्योग व कारोबार का उत्पादन बहाल हो गया है। 

रिहायशी मकान और शहर व कस्बा निर्माण मंत्रालय के शहरी व कस्बे परियोजना विभाग के प्रधान श्री थांग खाई ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में विपदा ग्रस्त गावों में रिहायशी मकानों का जीर्णोद्धार पूरा हो गया है । 98 प्रतिशत नए मकानों का निर्माण शुरू हो गया है। शहरों व कस्बों में पुनर्निर्माण की जरूरत वाले मकानों में 40 प्रतिशत पर निर्माण कार्य आरम्भ हो गया है।(श्याओ थांग)