2009-04-22 10:12:17

मार्शल आर्ट को विश्व जनता के स्वास्थ्य के लिए योगदान देना चाहिए

वू शू या मार्शनल आर्ट चीनी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण भाग है ,जो पूरे विश्व की जनता का पसंद है ।हाल ही में दक्षिण चीन के शी यान शहर में तीसरा विश्व परंपरागत मार्शल आर्ट उत्सव का आयोजित हुआ ,जिस ने पूरे विश्व के मार्शल आर्ट प्रेमियों के लिए आदान प्रदान करने का एक सुअवसर प्रदान किया ।मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं के अलावा इस उत्सव में मार्शल आर्ट के गुरुओं के प्रदर्शन व संगोष्ठी समेत सिलसिलेवार गतिविधियां भी आयोजित की गयीं ।

इधर कुछ सालों में मार्शल आर्ट का पूरे विश्व में तेजी से विकास होता रहता है ।विश्व में द फोर्बिड्डन किंडोम व कूंग फू पैंडा जैसी कूंग फू फिल्मों को खासा लोकप्रियता मिली ।इन फिल्मों की प्रदर्शनी के साथ साथ अधिकाधिक लोगों को मार्शल आर्ट में दिलचस्पी आयी ।मार्शल आर्ट का अभ्यास करने वाले लोगों की संख्या बडे पैमाने पर बढी है ।चालू साल के परंपरागत मार्शल आर्ट उत्सव की स्थिति से यह रूझान भी जाहिर हुआ ।

अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट संघ के महासचिव व चीनी मार्शल आर्ट संघ के अध्यक्ष वांग यो लिन ने बताया कि तीसरे विश्व परंपरागत मार्शल आर्ट उत्सव में कुल 69 देशों व क्षेत्रों के 2000 से अधिक मार्शल आर्ट खिलाडियों ने भाग लिया ।इस उत्सव में भाग लेने वाली टीमों व खिलाडियों की संख्या में पहले की तुलना में बडी बढोत्तरी हुई ।कनाडा व जापान जैसे देशों ने 80 से ज्यादा खिलाडी भेजे ।इस के अलावा इस उत्सव में भाग लेने वाली विभिन्न टीमों का स्तर भी बढ गया ।उदाहरण के लिए रूस ने इस बार एक बडा प्रतिनिधि मंडल भेजा ।अधिकांश रूसी खिलाडियों ने अपने देश में आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीता था ।

खुशी की बात है कि कोलंबिया व ब्रुनेइ जैसे देशों ने इस मार्शल आर्ट उत्सव में अपना अपना प्रतिनिधि मंडल भी भेजा ।पहले मार्शल आर्ट के मैदान पर उन देशों के बहुत कम खिलाडी दिखाई देते थे ।अफ्रीकी देश गाबांग के मार्शल आर्ट संघ के अध्यक्ष लुक बेंडजा ने हमारे संवाददाता को बताया कि इधर कुछ सालों मं गाबोन में मार्शल आर्ट का तेज विकास हुआ ।आस्ट्रेलियाई मार्शल आर्ट संघ के महासचिव शो चो मिंग ने हमारे संवाददाता को आस्ट्रेलिया में मार्शल आर्ट की स्थिति से अवगत कराया ।उन्होंने कहा ,आम तौर पर आस्ट्रेलिया में मार्शल आर्ट का विकास जोरों पर है ।आस्ट्रेलिया में बहुत आप्रवासी रिटार्यर चीनी मार्शल आर्ट खिलाडी हैं ।मार्शल आर्ट के प्रसार में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।आस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री केविन रूद्द को चीनी संस्कृति बहुत पसंद है ।अवश्य मार्शल आर्ट चीनी संस्कृति का एक भाग है ।मुझे विश्वास है कि भावी कई सालों में आस्ट्रेलिया में मार्शल आर्ट का बहत्तर विकास होगा ।

इस अगस्त में पेइचिंग ने 29वां ऑलंपिक का आयोजन किया ।हालांकि मार्शल आर्ट पेइचिंग ऑलंपिक का औपचारिक खेल नहीं है ,पर पेइचिंग ने अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की ।विभिन्न देशों के मार्शल आर्ट खिला़डी पेइचिंग ऑलंपिक गांव में भी ठहरे ।इस सब से जाहिर है कि मार्शल आर्ट का अंतरराष्ट्रीय प्रभाव बढ रहा है ।वर्तमान में कुछ देशों के मार्शल आर्ट संघों का विचार है कि अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट संघ के सामने अब एक कुंजीभूत सवाल ऑलंपिक परिवार में मार्शल आर्ट का प्रवेश है ।इस के प्रति अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट संघ के महासचिव वांग शू लिन ने बताया ,मार्शल आर्ट का ऑलंपिक खेल समारोह का एक औपचारिक खेल बनना हमारा अगला लक्ष्य है ।लेकिन यह मार्शल आर्ट के विकास का एकमात्र लक्ष्य नहीं है ।हमारी आशा है कि मार्शल आर्ट की सभी इवेंटें विश्व के पांच महाद्वीपों के खेल समारोह में शामिल होंगी ।

अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट संघ की तकनीक समिति के निदेशक चांग शान के विचार अस्थाई तौर पर ऑलंपिक में प्रवेश न करने से मार्शल आर्ट के भावी विकास पर प्रभाव नहीं पडेगा ।उन्होंने कहा ,अस्थाई तौर पर ऑलंपिक में प्रवेश न करने से मार्शल आर्ट के विकास पर प्रभाव नहीं पडेगा खासकर शौकिया मार्शल आर्ट के विकास पर ।ऑलंपिक प्रतिस्पार्द्धा को ज्यादा ध्यान देता है ।पर मार्शल आर्ट की मुख्य भूमिका स्वास्थ्य को मजबूत करना है ।अनेक देश अब अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट के सदस्य नहीं हैं ।पर वहां के लोग मार्शल आर्ट का अभ्यास भी करते हैं ।

मार्शल आर्ट में प्रतिस्पर्द्धात्मक तत्व मौजूद हैं ।पर ये तत्व मार्शल आर्ट के लिए सब से महत्वपूर्ण नहीं है ।लोग इसलिए मार्शल आर्ट पसंद करते हैं कि मार्शल आर्ट के अभ्यास से लोग अपने स्वास्थ्य को मजबूत कर सकते है और प्रतिरक्षा का तरीका सीख सकते हैं ।इस दृष्टि से देखा जाए मार्शल आर्ट के दो कार्य हैं ।एक ,मुख्य प्रतिस्पर्द्धात्मक खेलों की पंक्ति में शामिल हो ।दूसरा ,विश्व जनता के स्वास्थ्य के लिए योगदान दिया जाए ।अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट संघ के महासचिव वांग यू लिन के विचार में दूसारा कार्य पहले कार्य से अधिक महत्वपूर्ण है ।अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट संघ और चीनी मार्शल आर्ट जगत ऑलंपिक में मार्शल आर्ट को शामिल कराने के अलावा मार्शल आर्ट को विश्व का लोकप्रिय व्यायाम तरीका बनाने की कोशिश करेंगे ।उन्होंने कहा कि ,मार्शल आर्ट का चीन में जन्म हुआ ।उसे पूरे विश्व में फैलाया जाना चाहिए ताकि पूरे विश्व की जनता इस का उपभोग कर सके ।हम मार्शल आर्ट का प्रसार करने से विश्व जनता के स्वास्थ्य के लिए हितकारी काम करना चाहते हैं ।