2009-04-21 16:40:12

चीन और चीनी नौ सेना का विकास दुनिया के अन्य देशों के लिए खतरा नहीं

चीनी नौ सेना की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बहुदेशीय नौ सेना गतिविधि शुरू हुई। इस सुअवसर पर चीनी नौ सेना के उप कमांडर वाइस एडमिरल तिंग यीफिंग ने कहा कि चीन और चीनी नौ सेना का विकास दुनिया के अन्य देशों के लिए खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि चीन और चीनी नौ सेना के विकास के बारे में कुछ लोगों का शक है। लेकिन यह शक गलत है। वाइस एडमिरल तिंग यीफिंग ने कहा कि चीनी नौ सेना के बेड़े द्वारा अडेन खाड़ी में चीन व अन्य देशों की जहाजरानी की रक्षा करना शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए की गई कार्रवाई है और वर्तमान गतिविधि का आयोजन भी शांति के लिए है। शांति, सामंजस्य और सहयोग वर्तमान गतिविधि का विषय है। (ललिता)