चीनी नौ सेना की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बहुदेशीय नौ सेना गतिविधि का उद्घाटन समारोह 20 अप्रैल की रात को पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत के समुद्रतटीय शहर छिंगताओ में आयोजित हुआ, और इस प्रकार 4 दिवसीय गतिविधि औपचारिक रूप से शुरू हुई। यह चीनी नौ सेना द्वारा आयोजित पहली ऐसी गतिविधि है।
वर्तमान गतिविधि का विषय है सामंजस्यपूर्ण सागर और इस का मकसद है समुद्री जल क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग मजबूत करना और सामंजस्यपूर्ण सागर की स्थापना करना। 29 देशों की नौ सेनाओं के प्रतिनिधिमंडल, 14 देशों के 21 जंगी जहाज, चीनी नौ सेना के प्रतिनिधि और छिंगताओ के विभिन्न जगतों के जाने-माने व्यक्ति उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए। विभिन्न देशों की नौ सेनाओं के प्रतिनिधिमंडल उच्च स्तरीय संगोष्ठी, फौजी परेड की रस्म और अन्य गतिविधियों में भाग लेंगे।
वर्तमान गतिविधि के दौरान छिंगताओ वासी कुछ विदेशी जंगी जहाजों में प्रवेश कर उन्हें देख भी सकेंगे। (ललिता)