चीनी नौ सेना के कमांडर एडमिरल वू शंगली ने 20 अप्रैल को छिंगताओ में अलग-अलग तौर पर बहुदेशीय नौ सेना गतिविधि में भाग लेने वाले ब्राजिल, बंगलादेश, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रिका, वियतनाम, इंडोनेशिया और न्यू जीलैंड आदि देशों की नौ सेना के प्रतिनिधिमंडलों के साथ मुलाताक की।
एडमिरल वू शंगली ने कहा कि चीनी नौ सेना विभिन्न देशों की नौ सेनाओं के साथ आदान-प्रदान, एक दूसरे की यात्रा और संयुक्त अभ्यास करने आदि के क्षेत्रों में व्यापक आवाजाही व सहयोग करना चाहते हैं, ताकि दूनिया की शांति व स्थिरता में योगदान किया जा सके और सामंजस्यपूर्ण सागर की स्थापना की जा सके।
सात देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने कहा कि इस गतिविधि में भाग लेने पर वे बहुत गौरव महसूस करते हैं और आशा करते हैं कि इस गतिविधि से चीन और चीनी नौ सेना की जानकारी बढ़ाई जाएगी, चीनी नौ सेना के बीच आदान-प्रदान व सहयोग का विस्तार किया जाएगा और चीनी नौ सेना के बीच मैत्री बढ़ाई जाएगी। उन्होंने वर्तमान गतिविधि के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं भी दीं। (ललिता)