2009-04-21 09:11:45

बहुदेशीय नौ सेना की गतिविधि छिंगताओ में शुरू

चीनी नौ सेना की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बहुदेशीय नौ सेना की गतिविधि का उद्घाटन समारोह 20 अप्रैल की रात को पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत के समुद्रतटीय शहर छिंगताओ में आयोजित हुआ।

चीनी नौ सेना के कमांडर वू शंगली ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि पिछले 60 सालों के विकास से चीनी नौ सेना एक बहुशस्त्रीय, नाभिकीय हथियार व परम्परागत हथियार वाली आधुनिक समुद्री शक्ति बन गई है। वर्तमान गतिविधि का विषय है सामंजस्यपूर्ण सागर और इस का मकसद है समुद्री जल क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग मजबूत करना और सामंजस्यपूर्ण सागर की स्थापना करना। श्री वू शंगली ने आशा प्रकट की कि इस गतिविधि से विभिन्न देशों की नौ सेनाओं के बीच आदान-प्रदान मजबूत किया जाएगा और आपसी समझ बढ़ाने का मंच प्रदान कर समुद्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा, ताकि दुनिया को चीन व चीनी नौ सेना की और ज्यादा जानकारी मिले।

सूत्रों के अनुसार 29 देशों की नौ सेनाओं के प्रतिनिधिमंडल और 14 देशों के 21 जंगी जहाज उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040