19 तारीख के तीसरे पहर लगभग 4 बजकर 20 मिनट पर भारतीय नौ सेना की दो ज़हाज़ें सुभीतापूर्ण रुप से छींगदाओ के नम्बर दो बंदरगाह में पहुंचीं।
समुद्री पेरेड में भाग लेने वाले 14 देशों में से भारतीय द्वारा भेजी गयी ज़हाज़ें सब से शक्तिशाली है। इस बार भारत ने आई एन एस मुम्बेई और आई एन एस रानविर भेजीं। भारत आशा करता है कि भारतीय नौ सेना के प्रतिरक्षा राजनयिक मिशन और अंतरराष्ट्रीय प्रेस मीडिया के प्रसार के जरिये अपनी नौ सेना का प्रभाव और बढ़ेगा।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |