2009-04-13 17:58:33

श्रोता चुन्नीलाल कैवर्त का बधाई संदेश

एन पी सी उपाध्यक्ष आदरणीय चांग जङ हवा जी, भारतीय राजदूत आदरणीय सुश्री राव जी, बंगलादेश के राजदूत आदरणीय अहमद जी, सी आर आई के आदरणीय नेता ,बहनो, भाइयो और मित्रोः

नमस्ते।

चीन मेरे लिए कभी दूर का एक सपना जैसा था ,लेकिन अब मेरा यह सपना सी आर आइ के सहयोग से साकार हो गया है ।इस के लिए मैं सी आर आई के समस्त भाई बहनों का अत्यंत आभारी हूं और आप सब को धन्यवाद देता हूं ।सी आर आइ के कार्यक्रमों को अनवरत नियमित रूप से 30 वर्षों से सुनते आने के कारण चीन की छवि को मैं अपने दिल में संजोए हुए था ।चीन का मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य ,अद्भुत सांस्कृतिक रहस्य ,विकसित चीन तथा चीनी व भारतीय जनता के दिलों में हिंदी चीनी भाई भाई की भावना से मैं पूरी तरह अभिभूत हूं ।

चीन आने से पहले मैं नहीं सोच सकता था कि चीन देखने का मेरा सपना भी पूरा हो सकता है ।पिछले जनवरी महीने में सी आर आइ हिंदी सेवा द्वारा सी आर आइ हिंदी सेवा की 50वीं वर्षगांठ ज्ञान प्रतियोगिता के विजेयताओं की नामसूची सुनायी गयी ।मैं बहुत खुश था कि मुझे प्रथम इनाम प्राप्त कर पेइचिंग जाने का मौका मिला ।तब से दो महीने का इंतजार मेरे लिए पहाड जैसे बीता।

अब मैं ने बडे उत्साह और तमन्ना के साथ चीन की महान धरती पर कदम रखा है ।

यहां आकर मुझे चीन अपनी मातृभूमि की तरह लगा ।चीन आकर ही पता चलता है कि चीनी भाई बहनों के दिलों में भारतियों के प्रति कितना प्यार है ।चीनी लोग मेहमानों का बहुत ही आदर और प्रेम करते हैं ।विशेषकर सी आर आइ हिंदी विभाग के सभी भाई बहन मुझे अपने परिवार जैसे लगे ।

चीन के बारे में विस्तृत ,निष्पक्ष व सजीव जानकारी मुझे सिर्फ सी आर आइ के रेडियो प्रसारण और इस की वेब साइट से ही मिल पाती है ।इसी कारण हमारे क्लब के सदस्य इस का ऊंचा मूल्यांकन करते हैं ।

मेरे लिए यह बहुत रोमांचक ,गौरव और खुशी का क्षण है कि मैं अपने पसंदीदा रेडियो स्टेशन सी आर आइ की हिंदी सेवा की 50वीं वर्षगांठछ के इस भव्य समारोह का एक भागीदार श्रोता हूं ।एक बार फिर सी आर आइ हिंदी सेवा की स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर पूरे सी आर आउ स्टाफ और समस्त श्रोता मित्रों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।

हिंदी चीनी भाई भाई ।चीन भारत मैत्री जिंदाबाद ।