• चीन सरकार द्वारा जारी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की 40 खरब चीनी य्वान योजना का जोर जनजीवन, कृषि, गांवों व किसानों की समस्याओं और आधारभूत संस्थापनों की स्थापना पर
• चीनी प्रधान मंत्री ने कहा कि दलाई लामा के साथ संपर्क की कुंजी उन की सदिच्छा है
• जी.डी.पी. में 8 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त करने के लक्ष्य से चीन का विश्वास व आशा जाहिर है:वन च्या पाओ
• चीन ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने की तैयारी की है
• ताज़ाः चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में संपन्न
• चीन आशा करता है कि चीन व दुनिया और सुन्दर बनेंगे
विस्तृत>>
हिस्सेदारों की झलक

• वार्षिक सम्मेलनों में विदेशी पत्रकार

• कर्मचारी मुस्कान करते हुए सभा का सत्कार करते हुए

• राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सुश्री क्वुए फङ ल्यान रंगमंच पर कार्यक्रम पेश करते हुए

• अल्पसंख्यक जातियों के प्रतिनिधि

• संवाददाता मशहूर चीनी निर्देशक चांग यीमो का इंटरव्यू कर रही है
विस्तृत>>
वित्तीय संकट
• चीनी प्रधान मंत्री ने बलपूर्वक कहा कि चीन को अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने पर पूरा विश्वास है
• चीन ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने की तैयारी की है
• चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने कहा कि सुधार व खुलेपन की नीति अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए चीन का शक्तिशाली हथियार है
विस्तृत>>
लोकतांत्रिक कानून व्यवस्था
• आशा है कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्र के कानून निर्माण पर ज्यादा ध्यान देगी
• चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा सामाजिक क्षेत्र में कानून निर्माण को मजबूत करेगी
• जनता के खुशहाली जीवन की सुरक्षा को कानूनी रूप से सुनिश्चत किया जाए
विस्तृत>>
तिब्बत का विकास
• तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष छ्यांगबा पुनछोग ने कहा कि अगर विकास के जरिये तिब्बत की विभिन्न जातीय जनता के जीवन में निरंतर सुधार आएगा है तो विभाजित शक्ति की कुचेष्टा विफल होगी।
• दलाई लामा धार्मिक सामन्जस्य में हलचल मचाने में तुला हुआ है
• तिब्बती जनता धार्मिक विश्वास का पूरा उपभोग कर सकती है
विस्तृत>>
सामाजिक गारंटी
• वित्तीय संकट के दौर में भी चीन सरकार जनता के खुशहाली जीवन को सुनिश्चत करने पर भारी ध्यान दे रही है
• सी छ्वांग प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुननिर्माण में सेवा संस्थापन सब से महत्वपूर्ण है
विस्तृत>>
कृषि, गांव व किसान समस्या
• गांव लौटे किसान मजदूरों की रोजगार समस्या का समाधान
• सन् 2008 में चीन के कृषि, गांवों और किसानों से जुड़ा पूंजी निवेश पिछले साल से 37.9 प्रतिशत बढ़ा
• हमेशा किसानों और ग्रामीण कार्यों पर ध्यान देने वाली युवा प्रतिनिधि ल्यू लेई
विस्तृत>>
चीनी विदेश नीति
• चीन ने आर्थिक मंदी के मुकाबले के लिये अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में सकारात्मक रुप से भाग लिया है
• विदेशी मीडिया ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की कार्य रिपोर्ट पर ध्यान दिया
• चीन के विदेशमंत्री ने चीन की विदेश नीति और विदेश संबंध पर संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर दिये
विस्तृत>>
उत्पाद सुरक्षा
• चीन सक्रियता से खाद्यपदार्थों व औषधियों की सुरक्षा का जाल बुन रहा है
• खाद्य पदार्थ सुरक्षा कानून चीन में खाद्य सुरक्षा निगरानी व नियंत्रण व्यवस्था सुधारेगा
विस्तृत>>
चित्र

• राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि, श्येनसी प्रांत के होमनछुन गांव की पार्टी शाखा के सचिव यांग फङ छी

• वार्षिक सम्मेलनों में उपस्थित महिला प्रतिनिधि और सदस्या

• लोकप्रिय गायिका सुश्री थान चिंग

• चीनी जन मुक्ति सेना का प्रतिनिधि मंडल सभा में प्रविष्ट हुआ

• इन दो सम्मेलनों के स्वागत में चीन का थ्येन आन मन चौक
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• चीनी प्रधान मंत्री ने बलपूर्वक कहा कि चीन को अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने पर पूरा विश्वास है
• तिब्बत में सामंती भूदास व्यवस्या से आधुनिक जनवादी समाज तक का परिवर्तन
• शान्ति विकास तिब्बत के विकास की बुनियादी सुनिश्चता है
• वित्तीय संकट के दौर में भी चीन सरकार जनता के खुशहाली जीवन को सुनिश्चत करने पर भारी ध्यान दे रही है
• जनता के खुशहाली जीवन की सुरक्षा को कानूनी रूप से सुनिश्चत किया जाए
• गांव लौटे किसान मजदूरों की रोजगार समस्या का समाधान
विस्तृत>>