• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने यूनान के राष्ट्रपति से विदा ली
श्री हू चिनथाओ की यात्रा का विवरण
चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ 15 से 26 नवंबर तक वाशिंगटन में आयोजित होने वाले जी-20 के वित्तीय बाजार व विश्व अर्थतंत्र शिखर सम्मेलन और एपेक के नेताओं के 16वें अनौपचारिक सम्मेलन में भाग लेंगे और गास्टरिका, क्यूबा, पेरू और यूनान की यात्रा करेंगे।
v चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने एपेक के नेताओं के 16वें अनौपचारिक सम्मेलन में भाषण दिया
एपेक के नेताओं के 16वें अनौपचारिक सम्मेलन के दूसरे चरण का सम्मेलन 23 तारीख को पेरु की राजधानी लीमा में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने सम्मेलन में भाग लिया और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण, मनुष्य की सुरक्षा और मौसम परिवर्तन आदि विषयों पर भाषण दिया।
खबरें
v श्री यांग चे छी ने कहा कि हू चिन थाओ की यात्रा से सफल उपलब्धि प्राप्त हुई
v चीनी विदेश मंत्री यांग च्ये छी ने हू चिन थाओ की यात्रा का उच्च मूल्यांकन किया
v चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ अमरीका व युरोप की यात्रा समाप्त करके स्वदेश वापस लौटे
v चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने यूनान के राष्ट्रपति से विदा ली
v चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ एवं ग्रीस के राष्ट्रपति के बीच वार्ता
v एपेक के शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए अन्तरराष्ट्रीय सहयोग करने की अपील की गई
विस्तृत>>
चित्र

• अमरीका स्थित चीनी दूतावास की नई इमारत का श्री हू चिनथाओ का सर्वेक्षण

• श्री हू चिनथाओ और ब्राजिल के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात

• श्री हू चिनथाओ और श्री मेडवेडेव के बीच बातचीत

• श्री हू चिनथाओ ने ब्रिटिश प्रधान मंत्री से बातचीत की

• श्री हू चिनथाओ जी 20 शिखर सम्मेलन में
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• एपेक का 16 वां अनौपचारिक शिखर सम्मेलन समाप्त
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने पेरु की संसद में लेकचर दिया
• लातिन अमरीकी देशों की राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की यात्रा चीन लातिन अमरीका संबंध को बढ़ावा देगी
• जी बीस के शिखर सम्मेलन से वित्तीय संकट के मुकाबले में विश्व का विश्वास बढ़ा
• श्री हू चिन थाओ ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से वित्तीय संकट के मुकाबले में सहयोग बढ़ाने की अपील की
• श्री हु चिनथाओ की लातिन अमरीका-यूरोप की यात्रा शुरू
विस्तृत>>
जी-20 वित्तीय शिखर सम्मेलन में
• श्री हू चिन थाओ ने चीन व लैटिन अमेरिका के संबंध पर भाषण दिया
• श्री हू चिन थाओ ने श्री ब्रोउन से भेंट की
• श्री मनमोहन सिंह ने विकसित देशों से वित्तीय संकट से विकासशील देशों पर पड़ने वाले कुप्रभाव पर ध्यान देने की अपील की
विस्तृत>>
जी-20 गुट का परिचय
जी-20 की स्थापना 25 सितंबर 1999 को जी-8 के वित्त मंत्रियों द्वारा वाशिंगटन में घोषित की गयी थी।जी-20 यूरोपीय संघ, ब्रेटन वुड्स संस्था और अमरीका, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, इटली, रूस, ऑस्ट्रेलिया, चीन, ब्राजिल, अर्जेंटीना, मैक्सिको, कोरिया गणराज्य, इंडोनेशिया, भारत, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की आदि 19 देशों के वित्त मंत्रियों व केन्द्रीय बैंकों के गवर्नरों से गठित है। इन देशों का सकल राष्ट्रीय उत्पाद मूल्य विश्व के कुल उत्पाद मूल्य का करीब 85 प्रतिशत है और जनसंख्या विश्व जनसंख्या की दो तिहाई है।
एपेक का परिचय
एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन एपेक शुरु में एक क्षेत्रीय आर्थिक मंच व सलाह मश्विरा संस्था थी। पिछले बीसेक वर्षों के विकास के बाद यह संस्था धीरे-धीरे एशिया प्रशांत का महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग का मंच बन गयी और यह एशिया प्रशांत क्षेत्र में सब से उच्च स्तरीय सरकारों के बीच आर्थिक सहयोग की व्यवस्था भी है।
एपेक सम्मेलन में
• एपेक के शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए अन्तरराष्ट्रीय सहयोग करने की अपील की गई
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने रुसी राष्ट्रपति मेदवेदेव से मुलाकात की
• एपेक के शिखर सम्मेलन में एशिया व प्रशांत क्षेत्र में उपक्रमों की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रचार करने का वचन दिया गया
• एपेक के नेताओं का 16वें अनौपचारिक सम्मेलन संपन्न
विस्तृत>>
चार लातिन अमरीकी व यूरोपीय देशों का परिचय
ग्रीस गणराज्यः
प्राकृतिक भौगोलिक स्थितिः युरोप के बाल्गेन प्रायद्वीप के सब से दक्षिणी भाग में स्थित है, जिस का क्षेत्रफल 10 लाख 32 हजार वर्ग किलोमीटर है।आबादीः 1 करोड़ 11 लाख । सरकारी भाषा ग्रीक है।राजधानीः एथेंस।
पेरु गणराज्यः
प्राकृतिक भौगोलिक स्थितिः दक्षिण अमरीका के पश्चिमी भाग में स्थित है, जिस का क्षेत्रफल 12 लाख 85 हजार वर्ग किलोमीटर है।
आबादीः 2 करोड़ 72 लाख । सरकारी भाषा स्पैनिश है।
राजधानीः मिला।
कोस्टरिका गणराज्यः
प्राकृतिक भौगोलिक स्थितिः मध्य अमरीका के दक्षिणी भाग में स्थित है, जिस का क्षेत्रफल 51 हजार 100 वर्ग किलोमीटर है।
आबादीः 42 लाख 70 हजार । सरकारी भाषा स्पैनिश है।
राजधानीः सेन जोस।
क्यूबा गणराज्यः
प्राकृतिक भौगोलिक स्थितिः उत्तर पश्चिमी कैरेबियन की मैक्सिको खाड़ी के द्वार पर स्थित है, जिस का क्षेत्रफल 11 हजार वर्ग किलोमीटर है।
आबादीः 1 करोड़ 10 लाख । सरकारी भाषा स्पैनिश है।
राजधानीः ला हाबाना।
चार देशों की यात्रा पर
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने ग्रीस की यात्रा शुरु की
• श्री हू चिनथाओ ने श्री लेयानचान से मुलाकात की
• श्री हू चिन थाओ ने चीन व लैटिन अमेरिका के संबंध पर भाषण दिया
• पेरु की मीडिया ने श्री हू चिन थाओ की यात्रा का उच्च मूल्यांकन किया
• श्री हू चिन थाओ ने पेरू की संसद के अध्यक्ष श्री जाविएर वेलासकेज़ से भेंट की
• क्यूबा के मीडिया ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ की यात्रा की बड़ी प्रशंसा की
• श्री हू चिन थाओ ने लीमा पहुंचकर पेरू की यात्रा शुरू की
• चीन और कोस्टरिका ने मुक्त व्यापार समझौता संपन्न किया
• श्री हू चिनथाओ ने राउल कास्ट्रो के साथ वार्ता की
• हू चिन थाओ ने क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रथम सचिव श्री फ़िडेल कास्ट्रो से मुलाकात की
विस्तृत>>