ग्रीस गणराज्यः प्राकृतिक भौगोलिक स्थितिः युरोप के बाल्गेन प्रायद्वीप के सब से दक्षिणी भाग में स्थित है, जिस का क्षेत्रफल 10 लाख 32 हजार वर्ग किलोमीटर है।आबादीः 1 करोड़ 11 लाख । सरकारी भाषा ग्रीक है।राजधानीः एथेंस।
| पेरु गणराज्यः प्राकृतिक भौगोलिक स्थितिः दक्षिण अमरीका के पश्चिमी भाग में स्थित है, जिस का क्षेत्रफल 12 लाख 85 हजार वर्ग किलोमीटर है। आबादीः 2 करोड़ 72 लाख । सरकारी भाषा स्पैनिश है। राजधानीः मिला।
|
कोस्टरिका गणराज्यः प्राकृतिक भौगोलिक स्थितिः मध्य अमरीका के दक्षिणी भाग में स्थित है, जिस का क्षेत्रफल 51 हजार 100 वर्ग किलोमीटर है। आबादीः 42 लाख 70 हजार । सरकारी भाषा स्पैनिश है। राजधानीः सेन जोस।
| क्यूबा गणराज्यः प्राकृतिक भौगोलिक स्थितिः उत्तर पश्चिमी कैरेबियन की मैक्सिको खाड़ी के द्वार पर स्थित है, जिस का क्षेत्रफल 11 हजार वर्ग किलोमीटर है। आबादीः 1 करोड़ 10 लाख । सरकारी भाषा स्पैनिश है। राजधानीः ला हाबाना।
|