• रेडियो और टेलिविजन से लोगों के जीवन के तरीके में बदलाव हुआ
खबरें
• सुधार व खुलेद्वार के तीस सालों में चीन ने कुल 40 लाख 50 हजार कारें निर्यात कीं
• ऑस्ट्रैलियाई प्रधान मंत्री केविन रुद ने चीन के रुपांतरण व खुलेपन के पिछले 30 वर्षों की उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया
• चीन अधिकाधिक अंतर्राष्ट्रीय दायित्व निभा रहा है
• पिछले 30 वर्षों में चीन की गरीब आबादी की संख्या में 90 प्रतिशत से ज्यादा की कमी हुई
• विश्व को चीन के विकास से लाभ मिलेगा
विस्तृत>>
चित्र

• सुधार व खुलेपन के तीस साल बादः सड़कों पर लाल स्कर्ट की धूम

• सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद स्थापित चीन का प्रथम निजी रेस्ट्रां ।

• सुधार व खुलेपन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ टाउनशिपः श्यांग यांग

• सीसीटीवी के मशहूर कार्यक्रम होस्ट

• पिछले तीस सालों में प्रतिमाएं बदलती रहती हैं
विस्तृत>>
सुधार व खुले द्वार नीति से जुड़े कुंजीभूत शब्द
• काली बिल्ली व सफ़ेद बिल्ली का कथन
• समाजवादी बाजार की आर्थिक धारणा की पुष्टि
• आर्थिक विशेष क्षेत्र
• पैदावार से होने वाली आय के लिए पारिवारिक अनुबंध उत्तरदायित्व व्यवस्था निश्चित
• विज्ञान प्रथम उत्पादक शक्ति है
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• सनचओ साथ अंतरिक्षयान ने चीन की विज्ञान तकनीक विकास गति को दर्शाया है
सनचओ सात अंतरिक्षयात्री कक्षीय मोडयूल से निकलकर अंतरिक्ष में प्रवेश कर रहा है, मेरी शारीरिक महसूता बहुत ही अच्छी है, चीनी जनता व पूरी दुनिया की जनता को मेरी शुभकामनाए। यह अंतरिक्षयात्री चाए ची कांग के अंतरिक्ष से भूमि के बीच एक बातचीत थी। पेइचिंग समयानुसार 27 सितम्बर की शाम को चीनी अंतरिक्षयात्री चाए ची कांग सन चओ सात अंतरिक्षयान के कक्षीय मोडयूल से स्पेस वाक करने निकले, उन्होने अंतरिक्ष में चीनी लोगों की पहली चहलकदमी की।
विस्तृत>>
विदेशियों के कैमरों में चीन

• विदेशी पर्यटक के कैमरे में चीन . बाल काट रहा है

• विदेशी पर्यटक के कैमरे में चीन . बाहर जा रहे हैं

• विदेशी पर्यटक के कैमरे में चीन . भिक्षु

• विदेशी फोटोग्राफी के कैमरे में चीन . पुराने अवशेष

• विदेशी फोटोग्राफी के कैमरे में चीन . छाया

• विदेशी फोटोग्राफी के कैमरे में चीन . रात्रि दृश्य
विस्तृत>>
विदेशी समाचार माध्यमों की टिप्पणियां
• सिंगापुर संयुक्त प्रभात अखबार----- चीन के खुलेपन पर ध्यान

सिंगापुर संयुक्त प्रभात अखबार ने 22 सितम्बर को हस्ताक्षरित लेख जारी कर कहा कि चोट के कारण ल्यू श्यांग ने ऑलंपिक प्रतियोगिता में भागीदारी छोड़ी है, जो पेइचिंग ऑलंपिक की सब से बड़ी खबर बनी है। लोगों का ध्यान है कि चीन के प्रमुख लोकमतों, गैसरकारी प्रतिक्रिया व सरकारी रवैये ने उदार दिल से इस कार्यवाही को स्वीकार किया। इस से यह माना जाता है कि एक जाति की राजनीतिक धातु पक्की हो गयी है।

• चीन में सुधार व खुले द्वार की नीति के गहराने की प्रतीक्षा
फ्रांसीसी अखबार यूरोप टाईम्स ने हाल ही में संपादकीय आलेख जारी कर कहा कि सुधार व खुले द्वार की नीति के तहत तीस सालों में चीन के विभिन्न कार्यों का विकास होता रहा है।है।नये चीन की स्थापना की 59वीं वर्षगांठ पर व्यापक रुप से प्रवासी चीनी चीन में सुधार व खुले द्वार की नीति के गहराने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।
विस्तृत>>
पिछले 30 सालों में 30 महत्वपूर्ण प्रभावशाल
• सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 सालों में चीन में 30 महत्वपूर्ण प्रभावशाली पड़ाव
वर्ष 1978 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 11वीं केन्द्रीय कमेटी का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित ।2. वर्ष 1979 में विशेष आर्थिक केन्द्र स्थापित ।3. वर्ष 1982 में पैदावार से होने वाली आय के लिए पारिवारिक अनुबंध उत्तरदायित्व व्यवस्था निश्चित ।4. वर्ष 1984 में योजनापूर्ण वाणिज्य अर्थतंत्र प्रस्तुत।5. वर्ष 1986 में सार्वजनिक उपक्रमों में सुधार शुरू ।6. वर्ष 1987 में "एक केन्द्र, दो बुनियादी बातें" की बुनियादी कार्यदिशा प्रस्तुत ।7. वर्ष 1988 में "विज्ञान प्रथम उत्पादक शक्ति है" का विचार प्रस्तुत ।8. वर्ष 1992 में समाजवादी बाजार अर्थ व्यवस्था में सुधार का लक्ष्य निश्चित ।9. वर्ष 1993 में आधुनिक उद्यम व्यवस्था स्थापित।10. वर्ष 1993 में करों के विकेन्द्रीयकरण में सुधार शुरू......