• सिंगापुर संयुक्त प्रभात अखबार----- चीन के खुलेपन पर ध्यान
सिंगापुर संयुक्त प्रभात अखबार ने 22 सितम्बर को हस्ताक्षरित लेख जारी कर कहा कि चोट के कारण ल्यू श्यांग ने ऑलंपिक प्रतियोगिता में भागीदारी छोड़ी है, जो पेइचिंग ऑलंपिक की सब से बड़ी खबर बनी है। लोगों का ध्यान है कि चीन के प्रमुख लोकमतों, गैसरकारी प्रतिक्रिया व सरकारी रवैये ने उदार दिल से इस कार्यवाही को स्वीकार किया। इस से यह माना जाता है कि एक जाति की राजनीतिक धातु पक्की हो गयी है।
|