2008-09-28 20:14:29

शनचो सात की पूर्ण सफलता

तीन दिन तक अंतरिक्ष में घूमने के बाद 28 सितम्बर की शाम को चीन का शनचो सात समानव अंतरिक्ष यान सुरक्षित रूप से उत्तर चीन के घास मैदान में उतरा । अंतरिक्ष यान में सवार तीनों अंतरिक्ष यात्रियों का स्वास्थ्य अच्छा है और वे खुद वापसी मॉड्युल से बाहर निकले । इस के बाद चीन ने घोषणा की कि शनचो सात समानव अंतरिक्ष उड़ान सफलतापूर्वक पूरी हो गयी ।

28 तारीख की शाम, पांच बज कर 37 मिनट पर शनचो सात तीन दिन के उड़ने के बाद उत्तर चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के सीची लीग में सुरक्षित रूप से धरती पर उतरा ।

तलाश और बचाव काम करने वाले हैलिकोप्टरों ने तुरंत शनचो के वापसी मॉड्युल का पता चला और उस के पास उतर कर बचाव का काम शुरू किया ।

शनचो यान में तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने वापसी मॉड्युल का द्वार खोला और भूमि पर तैयार खड़े हुए डाक्टरों ने उन की मेडिकल जांच की और यह निश्चित किया है कि उन की हालत बहुत अच्छी है और विभिन्न चिकित्सा सूचकांक सामान्य है ।

लगभाग 40 मिनट के बाद पृथ्वी की स्थिति से आभ्यास होने के बाद तीनों अंतरिक्ष यात्री खुद यान से बाहर निकले और उन के मुख पर मुस्कान खिली हैं और लगातार टीवी कैमरे की ओर हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया ।

पेइचिंग अंतरिक्ष उड़ान नियंत्रण केन्द्र में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी । तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने लाइफ टीवी प्रसारण के जरिए दर्शकों को अपना अनुभव बताया । 27 तारीख को स्पेस वॉक करने वाले अंतरिक्ष यात्री श्री चे ची कांग ने सब से पहले कहाः

हम ने सफलता के साथ समानव अंतरिक्ष उड़ान का काम पूरा किया है , अभी अभी हम पृथ्वी पर वापस लौटे हैं, कल चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने यान से बाहर पहली बार निकल कर काम किया था । यह उड़ान कार्य बहुत गौरवपूर्ण है और चुनौतियों से भरा हुआ है ,यह कार्य पूरी तरह सफल हो गया है, मुझे अपनी मातृभूमि पर गर्व है ।

चे ची कांग के साथ यान से बाहर निकल कर काम किए अंतरिक्ष यात्री ल्यू पोमिंग ने उन की शारीरिक स्थिति का परिचय किया और कहाः

हम ने अभी पुनः पृथ्वी पर वापस कर गुरूत्वाकर्षण से अभ्यास होने का काम किया है और मेडिकल जांच करवायी है , हमारे शरीर बहुत अच्छे है और सभी सूचकांक सामान्य है । मुझे याद में है कि रवाना होने से पहले मैं ने कहा था कि चीनी अंतरिक्ष यात्री सर्वश्रेष्ठ हैं, मातृभूमि हम पर विश्वास करें, मातृभूमि को धन्यावाद ।

तीसरे अंतरिक्ष यात्री च्यंग हाई फङ ने भी अपना भाव विभोर मन स्थिति जतायीः

तीन दिन में अनंत अंतरिक्ष में हमें हमेशा महसूस हुआ था कि मातृभूमि और परिजन हमारा ख्य़ाल करते हैं । अब हम सुरक्षित लौट आए हैं , मातृभूमि को धन्य़ावाद, सारे देश की जनता के प्यार के आभारी हैं ।

पेइचिंग अंतरिक्ष उड़ान नियंत्रण केन्द्र में चीनी समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना के जनरल कमांडर श्री छांग व्यान छ्वान ने ऐलान किया कि शनचो सात समानव अंतरिक्ष उड़ान पूरी तरह कामयाब हो गयी है ।

चीनी प्रधान मंत्री वन चापो ने नियंत्रण केन्द्र में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेट , राज परिषद और केन्द्रीय फौजी आयोग का बधाई पत्र पढ़ कर सुनाया और शनचो सात की सफलता पर हार्दिक बधाई दी ।

उन्हों ने कहा कि शनचो सात समानव अंतरिक्ष उड़ान की पूर्ण सफलता हुई, जिस ने चीन के अंतरिक्ष तकनीकों में मील का पत्थर का महत्व रखने की लम्बी छलांग पूरी कर ली है और चीन विश्व का ऐसा तीसरा देश बन गया है, जिस ने स्वतंत्र रूप से अंतरिक्ष यान से बाहर निकलने की तकनीकों पर महारत हासिल की है ।

उन्हों ने दोहराया कि समानव अंतरिक्ष उड़ान तकनीकों का विकास करना और शांति के लिए अंतरिक्ष का प्रयोग करना हमेशा चीनी जनता की अथक आकांक्षा है ।