2008-09-27 17:05:18

विदेशी मीडिया संस्थापनों ने शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण की प्रशंसा की

चीन के शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान 25 सितंबर को च्यो छ्वेन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र में सफलतापूर्वक छोड़ा गया। विभिन्न देशों के मीडिया संस्थापनों ने क्रमशः इस की प्रशंसा की और कहा कि यह चीन के समानव अंतरिक्षयान उड़ान क्षेत्र में और एक मील पत्थर है, इस ने चीनी लोगों की राष्ट्रीय़ गौरवता को बढ़ाया है। मलयेशिया के अखबार नानयांग शांग पाओ ने शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण की रिपोर्टें देते हुए कहा कि शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान का सफल प्रक्षेपण चीन के अंतरिक्षयान से बाहर निकलकर गतिविधि में भाग लेने की सफलता का पहला कदम है। इससे जाहिर है कि चीन की अंतरिक्ष तकनीक में बड़ी उन्नति हुई। जापान के अखबार मेनिछी शिम्बुन ने 26 सितंबर को रिपोर्टें दीं कि शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान का सफल प्रक्षेपण चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के दूसरे चरण की दिशा में बढ़ाया कदम है। 26 सितंबर को प्रकाशित फ्रांस के अखबार ल फिगारो ने कहा कि शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण से चीन के एक बड़े अंतरिक्ष देश का स्थान निश्चित हो गया है और चीनी लोगों की राष्ट्रीय गौरवता भी बढ़ी है। इस के अलावा, अमरीका, पुर्तगाल, निकारागुआ और होंदुरास आदि देशों के मीडिया संस्थाओ ने भी शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण की रिपोर्टें दीं। (ललिता)