2008-09-26 16:36:25

विदेशी मीडिया ने चीन के अंतरिक्ष कार्य में लगाई नयी छलांग पर कड़ी नज़र रखी

विभिन्न देशों के मीडिया ने चीन के शनचो सात समानव अंतरिक्षयान के सफल प्रक्षेपण के बारे में बहुत रिपोर्टे दीं ।उन के विचार में यह चीन के अंतरिक्ष कार्य में एक नयी छलांग है ।

बी बी सी ,सी एन एन और फ्रांसी समाचार टी वी स्टेशन या इटेले ने शनचो सात के प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण किया ।फ्रांसीसी टी वी स्टेशन का कहना है कि शनचो सात के सफल प्रक्षेपण से जाहिर है कि चीन ने अंतरिक्ष कार्य में और एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है ।

25 तारीख को प्रकाशित भारतीय अखबार हिस्तुस्तान टाईम्स ने कहा कि यह चीन की एक बडी प्रगति है ।

बी बी सी की वेव साइट पर एक आलेख में कहा गया है कि शनचो सात के प्रक्षेपण से यह जाहिर है कि चीन की अंतरिक्ष तकनीक में आत्मविश्वास व क्षमता निरंतर बढती जा रही है ।लेकिन अमरीका व रूस के बराबर पहुंचने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है ।अमरीकी अखबार क्रिसटियन साइंस मोनिटर ने कहा कि चीनी अंतरिक्षयात्री की स्पेस वॉक से स्पेस प्रतिस्पर्द्धा पैदा नहीं होगी ।