ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी बी बी सी, अमरीकी सी एन एन, फ्रांस के इटेले टी वी स्टेशन आदि ने शनचो सात समानव अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण किया।फ्रांस के इटेले टी वी स्टेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शनचो सात समानव अंतरिक्षयान का प्रक्षेपण एक ऐतिहासिक घटना है, जिस से साबित हुआ है कि चीन ने अंतरिक्ष क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है ।
कोरिया गणराज्य की योनहाप न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चीन ने सफलतापूर्वक शनचो सात समानव अंतरिक्षयान का प्रक्षेपण किया, सारी दुनिया के सामने चीन के अंतरिक्ष के विज्ञान व तकनीक की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया और पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन तथा चीन में रूपांतरण व खुलेपन की 30वीं वर्षगांठ में खुशी का माहौल बनाया है।
रूसी ऑर्ट टी वी की रिपोर्ट में कहा गया कि चीन ने सफलतापूर्वक समानव अंतरिक्षयान को कक्ष में भेजा है। आगे तीन दिनों में चीनी अंतरिक्षयात्री स्पेस वॉक करेंगे। यह प्रथम बार होगा कि चीनी अंतरिक्षयात्री अंतरिक्ष में चलेगा।
कुछ देशों के अखबारों ने भी शनचो सात के प्रक्षेपण की रिपोर्टें दीं।भारत के अखबार हिन्दुस्तान टाईम्स ने चीन के छांग जडं वाहन रॉकेट का बड़ा चित्र छाप कर कहा कि यह चीन की एक भारी प्रगति है।
अनेक विदेशी वेबसाईटों ने भी चित्रों व लेखों के जरिये शनचो समानव अंतरिक्षयान की ठोस रिपोर्टें दीं।
इन के अलावा, विभिन्न देशों के मीडिया ने भी अलग-अलग तौर पर शनचो सात समानव अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण और चीन की प्रथम स्पेस वॉक पर रिपोर्टें दीं हैं।(श्याओयांग)