चीन के शनचो सात अंतरिक्षयान 25 सितंबर को सफलता से छोड़ने के बाद जापान के मीडिया ने इस की रिपोर्ट दीं। उन का विचार है कि यह भविष्य में अंतरिक्ष प्रयोगशाला के निर्माण के लिए चीन द्वारा उठाया गया एक नया कदम है।
आसाशी शीन्बुन की रिपोर्ट में कहा गया है कि शनचो सात अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण से चीन के भविष्य में अंतरिक्ष प्रयोगशाला के निर्माण के लिए आधार बना है।
योमिउरी शीन्बुन की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान समानव अंतरिक्ष उड़ान पिछले साल चीन के चंद्रमा का चक्कर लगाने वाले उपग्रह छांग अ नम्बर एक के छोड़ने के बाद महत्वपूर्ण अंतरिक्ष अनुसंधान कार्य है।
सान्कैइ शीन्बुन की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार चीन के अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्षयान के बाहर गतिविधि करेंगे। चीन के लिए भविष्य में अंतरिक्ष प्रयोगशाला के निर्माण की दिशा में यह पहला कदम है।
इस के अलावा टोक्यो शीन्बुन व माइनिशी शीन्बुन ने भी चीन के शनचो सात अंतरिक्षयान के सफलता से छोड़ने की रिपोर्ट दीं।