चीन में स्थित संयुक्त राष्ट्र की संस्थाओं के समन्वयक श्री मा हे ली ने समारोह में 2008 पेइचिंग पैराऑलंपिक के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने सभी विकलांग लोगों को मदद देने की अपील भी की।
चीनी विकलांग संघ के कार्यकारी समिति की जिम्मेदार सुश्री थांग श्यौ छ्वान ने कहा कि चीनी सरकार, चीनी जनता और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विकलांग लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक साथ कोशिश करना चाहिए। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |