श्री अबु जारीन ने संवाददाता से यह भी कहा कि पेइचिंग पैराऑलंपिक के दौरान वे बहुत से खिड़ालियों व अधिकारियों से मिले हैं । अब तक किसी व्यक्ति ने पेइचिंग पैराऑलंपिक की बुरी टिप्पणी नहीं की । पेइचिंग पैराऑलंपिक इतिहास में सब से अच्छा पैराऑलंपिक है। सब लोगों को बहुत अच्छा लगता है।
उन्होंने पेइचिंग पैराऑलंपिक के उद्धाटन समारोह के बारे में यह कहा पेइचिंग पैराऑलंपिक का उद्धाटन समारोह इतिहास में सब से सुंदर और बढिया है। उद्घाटन समारोह में प्रवेश करते समय खि़डालियों को चीनी जनता का उत्साह भी महसूस हुआ है। यह उद्धाटन समारोह इतिहास में सब से असाधारण है।
एशियाई पैराऑलंपिक समिति का अध्यक्ष होने के नाते श्री अबु जोरीन एशिया में इस पैराऑलंपिक के आयोजन पर प्रसन्न हैं। उन्होंने पेइचिंग के नागरिकों द्वारा पैराऑलंपिक आयोजित करने के लिए की गयी कोशिशों की प्रशंसा की। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |