हाल ही में और कुछ विदेशी नेताओं ने संदेश भेजकर पेइचिंग ओलंपिक की सफलता पर हार्दिक बधाई दी है।
लाओस के राष्ट्राध्यक्ष श्री चोम्माली के ख्याल से पेइचिंग ओलंपिक से चीन विश्व में प्रसिद्ध हो गया है। और विश्व ने चीनी जनता की एकता को फिर एक बार देखा है।
मैक्सिको के राष्ट्रपति श्री फ़ीलिप काल्देरोन ने कहा कि पेइचिंग ओलंपिक के अच्छे प्रबंध कार्यों ने न सिर्फ़ चीनी राष्ट्र के गहरे इतिहास व संस्कृति को प्रतिबिंबित किया है, बल्कि चीन की जीवंत वर्तमान स्थिति और उज्ज्वल भविष्य को भी प्रतिबिंबित किया है।
कनाडा की गवर्नर जनरल सुश्री मिचेल जीन ने कहा कि पेइचिंग ओलंपिक न सिर्फ़ विश्व के लिए चीन को समझने की एक खिड़की है, बल्कि विभिन्न देशों को आपसी समझ व मित्रता को बढ़ाने के लिये भी एक अच्छा मौका दिया गया है।
मिश्र की जन संसद के अध्यक्ष श्री अहमेद फ़ाटी सोरोर ने कहा कि चीन ने पेइचिंग ओलंपिक में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं, और श्रेष्ठ प्रबंध कार्य किया है, जिस से यह साबित हुआ है कि चीन के पास बड़े खेल समारोह आयोजित करने की पूरी क्षमता है, और चीन ने बड़ी प्रगति भी हासिल की है।
ओमान की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष श्री मान्ट्री ने कहा कि चीन ने इस बार के ओलंपिक के लिये श्रेष्ठ तैयारी की है, खास तौर पर ओलंपिक के उदघाटन व समापन समारोहों में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने इस की बड़ी प्रशंसा की।
इंडोनेशिया के संसद अध्यक्ष श्री अगुंग लाकसोनो को आशा है कि पेइचिंग ओलंपिक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच गहराई से वार्ता करने, आपसी समझ को मजबूत करने, और अंतर्राष्ट्रीय शांति व सामंजस्य को बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण मौका दे सकेगा।
उन के अलावा ब्राज़ील के राष्ट्रपति श्री लुला दा सिल्वा, बोत्सवाना के राष्ट्रपति श्री खामा, आसियान के महासचिव श्री सुरिन, अर्जेंटीना के विदेश मंत्री श्री जोरगे तायाना व कीनिया के विदेश मंत्री श्री मोसेस वेतेंगुला ने भी चीन को बधाई संदेश भेजा है। (चंद्रिमा)