2008-09-11 15:21:22

पेइचिंग पुराने शाही प्रासाद में विविधतापूर्ण सेवाएं उपलब्ध हैं

विश्व के विभिन्न देशों से आने वाले पर्यटकों को और अच्छी तरह पुराने शाही प्रासाद में गर्भित चीनी संस्कृति को समझने देने के लिये पुराने शाही प्रासाद ने काफी सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध करायी हैं । पुराने शाही प्रासाद म्युजियम के प्रचार विभाग के प्रधान य्येन हुंग पिन ने परिचय देते हुए कहा कि अब हमारे यहां पर लगभग चालीस पचास गाइड कार्यरत हैं , जिन में चीनी , अंग्रेजी और अन्य दूसरी भाषाओं के गाइड भी शामिल हैं । इस के अतिरिक्त हम अब चीनी व अंग्रेजी दो भाषी गाइड और जापानी व कोरियाई भाषी गाइडों को प्रशिक्षित कर रहे हैं , ताकि पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह के दौरान विदेशी पर्यटकों की अच्छी सेवा की जा सके । इतना ही नहीं , भिन्न भिन्न देशों के पर्यटकों के सुविधाजनक सत्कार के लिये हम ने स्वाचालित गाईट मशीनें भी बनवायी हैं । इन स्वचालित गाईट मशीनें चालीस भाषाओं की हैं । पर्यटक अपनी भाषा के अनुसार किराये पर यह स्वाचालित गाइड मशीन ले सकते हैं और यह स्वचालित गाईट मशीन लेकर पुराने प्रासाद म्युजिमय में जहां भी जाते हैं , यह स्वचालित गाइड मशीन तुरंत ही वहां के बारे में तफसीस से बता सकती है।

विश्व के विभिन्न देशों से आने वाले पर्यटकों को और अच्छी तरह पुराने शाही प्रासाद में गर्भित चीनी संस्कृति को समझने देने के लिये पुराने शाही प्रासाद ने काफी सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध करायी हैं । पुराने शाही प्रासाद म्युजियम के प्रचार विभाग के प्रधान य्येन हुंग पिन ने परिचय देते हुए कहा कि अब हमारे यहां पर लगभग चालीस पचास गाइड कार्यरत हैं , जिन में चीनी , अंग्रेजी और अन्य दूसरी भाषाओं के गाइड भी शामिल हैं । इस के अतिरिक्त हम अब चीनी व अंग्रेजी दो भाषी गाइड और जापानी व कोरियाई भाषी गाइडों को प्रशिक्षित कर रहे हैं , ताकि पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह के दौरान विदेशी पर्यटकों की अच्छी सेवा की जा सके । इतना ही नहीं , भिन्न भिन्न देशों के पर्यटकों के सुविधाजनक सत्कार के लिये हम ने स्वाचालित गाईट मशीनें भी बनवायी हैं । इन स्वचालित गाईट मशीनें चालीस भाषाओं की हैं । पर्यटक अपनी भाषा के अनुसार किराये पर यह स्वाचालित गाइड मशीन ले सकते हैं और यह स्वचालित गाईट मशीन लेकर पुराने प्रासाद म्युजिमय में जहां भी जाते हैं , यह स्वचालित गाइड मशीन तुरंत ही वहां के बारे में तफसीस से बता सकती है।

पुराने शाही प्रासाद म्युजिमय में स्वचालित गाईट मशीन लिये चलते फिरते पर्यटक देखने को मिलते हैं । चीन के स छ्वान प्रांत के फान ची ह्वा शहर से आयी सुश्री चांग इस स्वाचालित गाइड मशीन की प्रशंसक है ।

उस ने कहा कि यह गाइड मशीन बहुत सुविधाजनक है , हम इस पुराने शाही प्रासाद म्युजियम के दौरे पर जहां भी पहुंचते हैं , तो यह मशीन तुरंत ही स्वचालित रूप से वहां के बारे में गाइट दे सकती है । हम आम दिनों में इंटरनेट और पुस्तकों के जरिये इस म्युजियम की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं , अब इस गाइड मशीन और अपनी आंखों से उक्त जानकारी का मूर्त रूप देखने को मिलता है ।

विकलांग पर्यटकों को सुविधाजनक व आरामदेह सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये पुराने शाही प्रासाद म्युजियम ने 20 लाख से अधिक य्वान के खर्च पर अबाधित सेवा संस्थापनों का बंदोबस्त कर दिया है। ये अबाधित संस्थापन पूरे म्युजियम के हरेक पर्यटन स्थल ही नहीं , बल्कि हर बाथरुम , दुकान और विश्राम गृह में भी स्थापित हुए हैं । श्री य्येन हुंग पिन ने इस का परिचय देते हुए कहा कि हम ने जर्मनी से सब से बढ़िया उतरने व चढ़ने वाली मशीन आयातित की है , यह मशीन बड़े आराम से विकलांग पर्यटकों को तीन प्रमुख महा भवनों तक पहुंचाने में सक्षम है । गत 18 मई को ठीक विकलांग सहायता दिवस के मौके पर इन अबाधित संस्थापनों को काम में लाने की रस्म हुई । चीनी विकलांग संघ के अध्यक्ष तंग फू फांग ने इसी मशीन के माध्यम से तीन प्रमुख बड़े भवनों का दौरा किया ।

श्रोता दोस्तो , यदि आप को पेइचिंक शहर के दौरे का मौका मिलेगा , तो आप को पुराना शाही प्रासाद देखना जरूरी है और यह स्थल खोजना भी काफी आसान है । जब आप विख्यात थ्येन आन मन चौक पहुंचेंगे , तो यह पुराना शाही प्रासाद ठीक ही इस चौक के बगल में खड़ा हुआ है । हर सुबह साढे़ आठ बजे से तीसरे पहर पांच बजे तक यह पुराना प्रासाद खुलता है और टिकट भी आसानी से मिलती है।

पेइचिंग आलम्पिक के उपलक्ष में इस पुराने शाही प्रासाद की गाइड चांग श्याओ च्वान ने सभी देशी विदेशी पर्यटकों को आमंत्रित किया है ।

पेइचिंग ऑलम्पिक खेल समारोह आयोजित हो रहा है , हम विश्व व चीन के विभिन्न क्षेत्रों का पुराने प्रासाद के दौरे पर आने का हार्दिक स्वागत करते हैं, पुराने प्रासाद का गेट हमेशा दुनिया के लिये खुला रहता है , हम सभी कर्मचारी भी देशी विदेशी पर्यटकों को बढ़िया सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये हर वक्त तैयार हैं ।