2008-09-08 16:45:46

विश्व मीडिया ने पेइचिंग पैराऑलंपिक के उद्धाटन रस्म की प्रशंसा की

क्युबा, फ्रांस, हंगरी, ब्राजील, मिस्र, सिंगापुर, मलैशिया, अफगानिस्तान, जापान और अमरीका आदि देशों के मीडिया ने 6 तारीख की रात को चीन के बर्डस नेस्ट में आयोजित पेइचिंग पैराऑलंपिक की उद्धाटन रस्म को पेइचिंग ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक की तरह सुंदर बताया। विश्व के लोग इस उद्धाटन रस्म से बहुत प्रभावित हुए।

क्युबा के सरकारी मीडिया ने 7 तारीख को लेख जारी कर पेइचिंग पैराऑलंपिक का उच्च मूल्यांकन किया। लेख में कहा गया कि यह इतिहास में सब से भव्य विकलांग खिलाडियों का समारोह होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पैराऑलंपिक की उद्धाटन रस्म में पेइचिंग ने पुनः एक बार शानदार ढंग से विश्व के मेहमानों का स्वागत किया, जिस से श्रेष्ठ संगठन की क्षमता दिखायी पड़ी। पेइचिंग पैराऑलंपिक इतिहास में सब से अच्छा पैराऑलंपिक होगा।

फ्रांस के टीवी एक ने कहा कि पेइचिंग पैराऑलंपिक की उद्धाटन रस्म पेइचिंग समर ऑलंपिक की उद्धाटन रस्म के बराबर सुंदर है। यह चीन द्वारा विश्व को दिया गया सब से अच्छा उपहार है।

हंगरी की समाचार एजेंसी ने कहा कि 4 महीने पहले स्छ्वान भूकंप में दुर्घटना ग्रस्त हुई लड़की ली य्वे के नाच ने स्टेडियम के 90 हजार लोगों को प्रभावित किया।

ब्राजील की न्यूज एजेंसी ने पेइचिंग पैराऑलंपिक की उद्धाटन रस्म की रिपोर्ट देते हुए कहा कि आकाश, भूमि, मानव के विषय पर उद्धाटन रस्म में जीवन के मूल्यों को महत्व दिया गया। बहुत लोग इस उद्धाटन रस्म से प्रभावित हुए।

सिंगापुर के थे स्ट्रैइट टाईम्स ने कहा कि विश्व के लोग पैराऑलंपिक की उद्धाटन रस्म में विकलांग खिलाड़ियों और कलाकारों द्वारा की गयी कोशिश से प्रभावित हैं।

मलैशिया के सिन जोउ जिट पोह अखबार ने कहा कि चीन ने विश्व को दोनों ऑलंपिक बराबर सुंदर बनाने का वायदा किया है। विश्व के लोग पैराऑलंपिक की उद्धाटन रस्म को देख कर समर ऑलंपिक की उद्धाटन की रस्म की तरह समान रूप से प्रभावित हुए हैं। (पवन)