• शांग हाई सहयोग संगठन का शिखर सममेलन दुशानबे में शुरू हुआ
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने अलग-अलग तौर पर तुर्कमानिस्तान के राष्ट्रपति व राष्ट्रीय असम्बली के अध्यक्ष से मुलाकात की
जनवादी कोरिया, ताज़िकस्तान और तुर्कमानिस्तान की सफलतापूर्ण राजकीय यात्रा समाप्त करने और शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राजाध्यक्ष परिषद के आठवें सम्मेलन में भाग लेने के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ स्थानीय समय के अनुसार 29 तारीख की रात को विशेष विमान से राजधानी अशहाबाद से रवाना हुए । 30 तारीख को वे पेइचिंग वापस लौटे ।
• श्री यांग चेह छी ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ की एशियाई तीन देशों की यात्रा बहुत सफल है
चीनी विदेश मंत्री श्री यांग चहछी ने कहा कि श्री हू चिनथाओ की मौजूदा यात्रा बहुत सफलतापूर्ण है, जिस से पड़ोसी जैसे मैत्री को आगे बढ़े गए. एकता व पारस्परिक विश्वास को गहराया गया, और आपसी लाभ व समान जीत की खोज की गई ।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की यात्रा का परिचय

कोरिया गणराज्य:यह चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की तीन साल बाद फिर एक बार कोरिया गणराज्य की यात्रा है।चीन-कोरिया गणराज्य उर्जा किफायत, विज्ञान-तकनीक, आर्थिक-व्यापार तथा शिक्षा आदि अनेत क्षेत्रों में सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेगें।

ताजिकस्तान:यह चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की ताजिकस्तान की प्रथम राजकीय यात्रा है। दोनों देश आतंकवाद, उग्रवाद व अलगाववाद तथा मादक द्रव्य तस्करी पहलुओं अथवा राजनीतिक, आर्थिक-व्यापार आदि क्षेत्रों में सहयोग समझौता संपन्न करेगें।

तुर्कमानिस्तान: तुर्कमानिस्तान चीनी राष्ट्राध्यक्ष की 13 साल बाद फिर एक बार की जाने वाली यात्रा है। दोनों देश राजनीतिक, आर्थिक-व्यापार व परिवहन आदि क्षेत्रों में सहयोग समझौता संपन्न करेगें।

शांगहाई सहयोग संगठन
शांगहाई सहयोग संगठन सबसे पहले चीन, रूस, खाजिकस्तान, गिर्गिस्तान व ताजिकस्तान से गठित शांगहाई पांच देशों की भेंट व्यवस्था थी। वर्ष 2001 के 14 जून को शांगहाई सहयोग संगठन के शीर्ष नेताओं ने शांगहाई में छठी भेंटवार्ता की।
चित्र

• दुशांबे की सड़क पर

• ताजिकस्तान की राजधानी दुशांबे

• श्री हु चिनथाओ और कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के बीच वार्ता

• राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ सलामी दस्ते से सलामी लेते हुए
विस्तृत>>
खबरों का संकलन
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने अलग-अलग तौर पर तुर्कमानिस्तान के राष्ट्रपति व राष्ट्रीय असम्बली के अध्यक्ष से मुलाकात की
• श्री यांग चेह छी ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ की एशियाई तीन देशों की यात्रा बहुत सफल है
• श्री हू चिन थाओ ने तुर्कमानिस्तान के राष्ट्रपति के साथ वार्ता की
• श्री हू चिनथाओ तुकमानिस्तान पहुंचे
• श्री हू चिन थाओ ने गिर्गिजस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने अलग-अलग तौर पर ताजिकस्तानी राष्ट्रपति राखमोन व रूसी राष्ट्रपति मेडवेडेव से भेंट की और उन के साथ वार्ता भी की
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने रूसी राष्ट्रपति मेडवेडेव से भेंट की
• शांगहाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन दुशानबे में आयोजित
• शांग हाई सहयोग संगठन का शिखर सममेलन दुशानबे में शुरू हुआ
• रूसी व चीनी राज्याध्यक्षों की मुलाकात
विस्तृत>>
कोरिया गणराज्य, ताजिकिस्तान व तुर्कमेनिस्तान
देश का नाम:कोरिया गणराज्य

राष्ट्रीय नेता:राष्ट्रपति ली म्युन बाक, वर्ष 2007 की दिसंबर से राष्ट्रपति का पद संभालना शुरू किया ।

चीन के बीच का संबंध: 24 अगस्त 1992 में चीन व कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना हुई। वर्ष 2008 की मई में राष्ट्रपति ली म्युन बाक ने चीन की राजकीय यात्रा की। दोनों देशों ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर चीन-कोरिया गणराज्य के चतुर्मुखी सहयोग साझेदार संबंध को रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंध तक उन्नत करने पर सहमति प्राप्त की।

देश का नाम:ताजिकस्तान

राष्ट्रीय नेता:राष्ट्रपति एमोमाली राखमोनोव, नवम्बर 1994 से राष्ट्रपति का पद संभालाना शुरू किया, वर्ष 1999 के पुनर्निर्वाचन में एक बार फिर राष्ट्रपति चुने गए और नवंबर 2006 में फिर एक बार राष्ट्रपति नियुक्त किए गए ।

चीन के बीच का संबंध: 4 जनवरी 1992 को चीन व ताजिकस्तान के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना हुई। वर्ष 2000 की जुलाई में चीन के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष च्यांग ज़े मिन ने ताजिकस्तान की राजकीय यात्रा की।

देश का नाम:तुर्कमानिस्तान

राष्ट्रीय नेता:राष्ट्रपति गुरबांगुली बेरदेमुखामेदोव, फरवरी 2007 से राष्ट्रपति का पद संभालना शुरू किया।

चीन के बीच का संबंध: 27 दिसम्बर 1991 को चीन ने तुर्कमनिस्तान की स्वतंत्रता को मान्यता दी। 6 जनवरी 1992 को तुर्कमानिस्तान ने चीन के साथ राजदूत स्तरीय राजनयिक संबंध की स्थापना की। जुलाई 2007 में राष्ट्रपति बेरदेमुखामेदोव ने चीन की राजकीय यात्रा की। नवम्बर 2007 में चीनी प्रधान मंत्री वन च्या बाओ ने तुर्कमानिस्तान की औपचारिक यात्रा की।