2008-08-15 15:59:14

महिला तीरंदाज़ी के व्यक्तिगत फाइलन में चीनी खिलाड़ी चांग च्वेन च्वेन ने स्वर्ण-पदक जीता।

14 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक का छठा दिन था। 17 स्वर्ण-पदक पैदा हुए। 14 तारीख की प्रतियोगिता में चीनी महिला खिलाड़ी चांग च्येन च्वेन ने तीरंदाज़ी के व्यक्तिगत फाइलन में कोरियाई खिलाड़ी पाक सुंग ह्योन को पराजित करके स्वर्ण-पदक जीता। यह प्रथम बार है कि चीनी खिलाड़ी ने ऑलंपिक की तीरंदाज़ी मैच में स्वर्ण पदक जीता।

क्वॉटर मैच से फाइनल मैच तक, च्यांग च्वेन च्वेन को क्रमशः तीन शक्तिशाली कोरियाई खिलाड़ियों का सामना करना पड़ा। प्रतिद्वंद्वी के सामने चांग च्वेन च्वेन ने बहुत धैर्य दिखाया और अंततः स्वर्ण-पदक जीता। कोरियाई खिलाड़ी युन ओक ही के साथ सेमीफाइनल में चांग च्वेन च्वेन ने 115 कुलांक से ऑलंपिक का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। अपने प्रदर्शन की चर्चा में चांग च्वेन च्वेन ने कहा, आज का मैच बहुत कठिन था, चूंकि मुझे तीन कोरियाई खिलाड़ियों का सामना करना पड़ा। वे सब बहुत शक्तिशाली हैं। लेकिन, मैंने उन्हें पराजित करने की पूरी तैयारी की थी। आखिरकार मैंने स्वर्ण-पदक जीता है। यह हमारे चीनी तीरंदाजी खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है। मुझे बड़ी खुशी हुई है।

14 तारीख की दोपहर को तेज़ हवा बहने लगी थी और कुछ समय के बाद वर्षा भी हुई। जब संवाददाता ने चांग च्वेन च्वेन से पूछा कि क्या वर्षा का खिलाड़ियों पर असर पड़ है, तो उन्होंने कहा, इस तरह का मौसम मेरे लिए बहुत लाभदायक है। चूकि अच्छे मौसम की स्थिति में उन की शक्ति मुझ से कहीं ज्यादा है, लेकिन, खराब मौसम की स्थिति में लोगों का स्तर बराबर रहा। मुझे लगा कि आज के मौसम ने भी मेरी मदद की है।

चांग च्वेन च्वेन ने कोरिया गणराज्य द्वारा पेइचिंग ऑलंपिक में सातवीं बार इस इवेंट के स्वर्ण-पदक जीतने के सपने को चकनाचूर किया है। इस के प्रति कोरिया गणराज्य की महिला तीरंदाजी टीम के कोच मून ह्युंग छोल ने चांग च्वेन च्वेन का उच्च मूल्यांकन किया।

पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी के लिए हम ने एक साल से ज्यादा समय तक प्रशिक्षण किया। लेकिन, आज हमारी तीन खिलाड़ी हार गयीं। आज चीनी खिलाड़ी की स्थिति बहुत अच्छी रही, वह भी एक श्रेष्ठ खिलाड़ी है।

तीरंदाजी मैच को देखने आये कोरिया गणराज्य तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष चुंग मुंग चुन ने संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा , इधर के वर्षों में दुनिया में तीरंदाजी खेल का बड़ा विकास हुआ है। चीन ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है। हालांकि कोरिया गणराज्य ने इस बार स्वर्ण-पदक नहीं जीता, फिर भी दीर्घकालीन दृष्टि से मुझे लगता है कि यह तीरंदाजी खेल के विकास के लिए अच्छी भूमिका अदा कर सकेगा। पड़ोसी देशों के बीच प्रतिस्पर्द्धा करना बहुत अच्छी बात है।

कोरिया गणराज्य की खिलाड़ी पाक सुंग ह्योन ने कहा, प्रतियोगिता में लोग अक्सर केवल चैम्पियन पर ध्यान देते हैं। खेद की बात है कि इस बार मैंने रजत-पदक जीता है। फिर भी मैं रजत-पदक को भी बहुत महत्व देती हूं।मुझे लगता है कि यह कोरिया गणराज्य के तीरंदाजी खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात भी है। बाद में हमारे खिलाड़ी बिना किसी बोझ के मैच में भाग ले सकेंगे। इसलिए, मेरा विचार है कि वर्ष 2012 ऑलंपिक में हम अवश्य ही और अच्छी उपलब्धि प्राप्त कर सकेंगे।

निस्संदेह चांग च्वेन च्वेन का यह स्वर्ण-पदक चीनी तीरंदाजी टीम के लिए मील का पत्थर है, जो चीनी तीरंदाजी टीम को प्रेरणा देता रहेगा।चांग ने कहा, मुझे विश्वास है कि चीन में तीरंदाजी खेल आज से और सुन्दर होगा।(श्याओयांग)