2008-08-09 15:40:05

अनेक विदेशी मिडिया संस्थाओं की पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह की प्रशंसा

पेइचिंग ऑलंपिक आठ तारीख की रात को धूमधाम से उद्घाटित हुआ। विदेशी मीडिया संस्थाओं ने इस की भूरी-भूरी प्रशंसा की, और कहा कि इस ने चीनी परम्परागत संस्कृति की सुन्दर व्याख्या की । जिस से पेइचिंग ऑलंपिक के प्रति लोगों की जिज्ञासा उत्पन्न हो गयी  । 

भारतीय मीडिया संस्था ने आठ तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह की सर्वतोमुखी रिपोर्टें दीं । अनेक भारतीय टी.वी. स्टेशनों ने उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण किया । अनेक भारतीय मिडिया संस्थाओं ने प्रशंसा करते हुए कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक का उद्घाटन समारोह बहुत शानदार व श्रेष्ठ है, जिस से चीन की महान परम्परागत संस्कृति व प्राचीन सभ्यता दर्शायी गयी है  ।

पाक राष्ट्रीय टी.वी. की रिपोर्ट के अनुसार ऑलंपिक उद्घाटन समारोह जिस बर्ड नेस्ट में आयोजित हुआ, वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ व्यायामशालाओं में से एक है । उद्घाटन समारोह में चीनी परम्परागत संस्कृति व हज़ारों वर्ष पुराने इतिहास को दर्शाया गया, जिस ने विश्व के चार अरब दर्शकों का ध्यान आकृष्ट किया, यह इतिहास में एक रिकोर्ड है । पाक जी.ई.ओ. टीवी. की रिपोर्ट के अनुसार उद्घाटन समारोह ने विकास के दौर में आधुनिक चीन की शक्ति जाहिर हुई । वर्ष 2008 ऑलंपिक चीन के विकास का नया मिल पत्थर बनेगा ।

चेक के प्रमुख मिडिया संस्थाओं ने पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह का पूर्ण सीधा प्रसारण किया और उद्घाटन समारोह से जुड़े विषयों की विस्तृत रूप से जानकारी दी और कहा कि यह पांच हज़ार वर्ष पुरानी चीनी सभ्यता का शानदार सांस्कृतिक दावत है । इन्डोनेशियाई समाचार पत्र ने नौ तारीख को संपादकीय जारी कर पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन पर  बधाई दी और माना कि ऑलंपिक के जरिए चीन विश्व को अपनी नयी छवि दिखाएगा । (श्याओ थांग)