2008-08-09 11:01:41

विदेशी मिडिया संस्थाओं ने पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह की प्रशंसा की

पेइचिंग ऑलंपिक आठ तारीख की रात को धूमधाम से उद्घाटित हुआ । विदेशी मिडिया संस्थाओं ने इस की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।

पाक राष्ट्रीय टी.वी. की रिपोर्ट के अनुसार ऑलंपिक उद्घाटन समारोह जिस बर्ड नेस्ट में आयोजित हुआ, वह विश्व के अव्वल दर्जे का  है । उद्घाटन समारोह में चीनी परम्परागत संस्कृति व हज़ार वर्ष पुराने इतिहास को दर्शाया गया, जिस ने विश्व के चार अरब दर्शकों का ध्यान आकृष्ट किया, यह इतिहास में एक रिकोर्ड है । पाक जी.ई.ओ. टीवी. की रिपोर्ट के अनुसार उद्घाटन समारोह ने विकास के दौर में आधुनिक चीन की शक्ति जाहिर हुई । वर्ष 2008 ऑलंपिक चीन के विकास का नया मिल पत्थर बनेगा ।

कोरिया गणराज्य के ब्रोडकास्टिंग स्सिटम यानी के.पी.एस. ने उद्घाटन समारोह का सीधे प्रसारण किया और प्रशंसा करते हुए कहा कि एक   दुनिया एक   सपना वाले मौजूदा ऑलंपिक उद्घाटन समारोह ने हरित ऑलंपिक, वैज्ञानिक व तकनीकी ऑलंपिक तथा मानवीय ऑलंपिक तीन विचारधाराएं अभिव्यक्त हुईं । उद्घाटन समारोह की प्रस्तुति में पूर्वी सभ्यता के चीनी तत्व शामिल हुए हैं , वह अत्यंत प्रशंसनीय है ।
टुर्की की अनेक मिडिया संस्थाओं ने पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह की सर्वांगीण रिपोर्टें दीं और इसे एक भव्य समारोह को कहा ।

केंनिया के समाचार पत्र देली नेशन ने कहा कि ऑलंपिक उद्घाटन समारोह ने चीनी संस्कृति की विशेषता प्रदर्शित हुई । ऑलंपिक के कारण विश्व का ध्यान चीन पर केंद्रित हुआ । ऑलंपिक चीन के विश्व को अपने परिचय देने का सुअवसर बन गया ।(श्याओ थांग)