2008-08-05 15:31:19

अमरीकी ऑलंपिक खेल प्रतिनिधि मंडल का परिचय

अमरीकी ऑलंपिक खेल प्रतिनिधि मंडल 1200 सदस्यों गठित है ,जिन में पांच सौ छियानवे खिलाडी शामिल हैं ।पुरुष हाकी और हैंडबाल के अलावा अमरीका पेइचिंग ऑलंपिक के बाकी सभी इवेंटों में भाग लेगा ।उल्लेखनीय बात है कि अमरीकी महिला हाकी टीम वर्ष उन्नीस सौ छियानवे से पहली बार ऑलंपिक में भाग लेगी ।अमरीकी खेल प्रतिनिधि मंडल के नेता चालिस ली ने हमारे संवाददाता को बताया कि पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाला अमरीकी खेल प्रतिनिधि मंडल इतिहास में सब से बडा होगा ।उन की आशा है कि अमरीकी खिलाडी पेइचिंग में अच्छा प्रदर्शन कर बडी उपल्बधि प्राप्त करेंगे ।उन्होंने कहा ,अमरीकी ऑलंपिक खेल प्रतिनिधि मंडल हमेशा बडा और शक्तिशाली है ।चालू साल हमारा प्रतिनिधि मंडल सब से बडा है ।महिला फुटबाल ,बास्किटबाल ,ट्रेक एंड फील्ड ,तैराकी और सॉफ्टबाल में अमरीका की बडी शक्ति है ।मैं अमरीकी टीम पर पक्का विश्वास रखता हूं ।आशा है कि वे प्रतियोगिता के समय अपना सब से अच्छा फार्म दिखाएंगे । 

श्री ली के विचार में पेइचिंग ऑलंपिक में मेबान के नाते चीनी टीम की शक्ति मजबूत है और उन का प्रदर्शन जरूर बढिया होगा ।उन्होंने कहा ,मैं ने मीडिया से पाया कि चीनी टीम की मजबूत शक्ति है ।मेरा विचार है कि चालू साल में उन का प्रदर्शन जरूर असाधारण होगा ।मेजबान के नाते उन का कुछ लाभ होता है ।पर उन की असली शक्ति के मद्देनजर चाहे किसी स्थान में प्रतियोगिता आयोजित होती है ,वे अग्रसर होंगे ।

अमरीकी तैराक मिचल फेल्पस अमरीकी खेल प्रतिनिधि मंडल में एक सूपर स्टार हैं ।उन का लक्ष्य पेइचिंग ऑलंपिक पर 8 स्वर्ण पदक जीतना है ताकि एक नया ऑलंपिक रिकार्ड कायम हो ।ध्यान रहे मशहूर तैराक मार्क स्पिज वर्ष 1972 में हुए म्युनिच ऑलंपिक में 7 स्वर्ण पदक जीते थे ।

श्री ली के अनुसार अमरीकी खेल प्रतिनिधि मंडल में चार खिलाडियों की आयु 50 वर्ष के ऊपर है । सब से बूढे खिलाडी पहली बार ऑलंपिक में भाग लेने वाले याटिंग खिलाडी जोन डेन है ।उन की आयु 58 वर्षी की है ।वर्ष 1968 में डेन ने पहली बार ऑलंपिक में भाग लेने की कोशिश की ।पर वे विफल हुए ।40 साल के बाद वे अपना सपना पूरा करने वाले हैं ।

दिलचस्प बात है कि अमरीकी ऑलंपिक खेल प्रतिनिधि मंडल में अनेक खिलाडी एक ही परिवार के हैं ।जैसे टेनिस में भाग लेने वाली बडी विल्यम्स और छोटी विल्यम्स ।टै क्वांग तो टीम में लोपेज परिवार के चार सदस्य हैं ।इस परिवार की तीन बहन प्रतियोगिता में भाग लेंगी ,जबकि तीन बहनों के कोच उन के बडे भाई हैं ।

श्री ली ने बताया कि अब प्रतिनिधि मंडल की विभिन्न टीम सामान्य अभ्यास कर रहे हैं ।पेइचिंग पहुंचकर अमरीकी खेल प्रतिनिधि मंडल का अभ्यास स्टेडियम पेइचिंग नामल विश्वविद्यालय का स्टेडियम है ।पेइचंग ऑलंपिक की तैयारी के लिए श्री ली ने कहा कि अमरीकी ऑलंपिक समिति ने पेइचिंग को 11 दल भेजे थे ।उन्होंन भी मुख्य स्टेडियम बर्ड नेस्ट ,वार्टर क्यूप ,ऑलंपिक गांव व विश्व नामल विश्वविद्यालय के स्टेडियम का दौरा किया था ।वे स्टेडियमों व संबंधित संस्थापनों पर बहुत संतुष्ट हैं ।उन्होंने कहा ,अमरीकी खेल प्रतिनिधि मंडल के अधिकांश सदस्य ऑलंपिक गांव में ठहरेंगे ।वहां की स्थिति बढिया है ।मुझे विश्वास है कि वहां का फूड सुरक्षित ,स्वस्थ व पौष्टिक होगा ।हमारे खिलाडी वहां खाना खाएंगे ।

श्री ली ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेना हर खिलाडी व प्रतिनिधि मंडल के सदस्य का गौरव है ।उन का विश्वास है कि अमरीकी खिलाडी इस गौरव के लिए खेल मैदान में अपनी पूरी कोशिश करेंगे ।