पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाला पाकिस्तानी खेल प्रतिनिधि मंडल 35 सदस्यों से गठित है ,जिस में पाकिस्तानी पुरुष हाकी टीम शामिल है ।पाकिस्तानी पुरुष हाकी टीम विश्व में एक शक्तिशाली टीम मानी जाती है ।वे पेइचिंग ऑलंपिक में पाकिस्तान के लिए एक पदक दिलाने की पूरी कोशिश करेगी ।हाल ही में पाकिस्तान स्थित हमारे संवाददाता ने पाकिस्तानी पुरुष हाकी टीम के कोचों के साथ एक बातचीत की ।
हाकी क्षेत्र में चीन और पाकिस्तान के बीच निरंतर आवा जाही होती है ।कुछ महीने से पहले पाकिस्तानी टीम ने चीन जाकर चीनी टीम के साथ कई मैच खेले ।इस यात्रा से पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच खवाजा जका ह डिन पर गहरा प्रभाव पडा ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि अनेक साल से पहले उन्होंने एक टीम लेकर चीन की यात्रा की थी ।उस समय उन को लगता था कि चीन अविकसित था ।लेकिन हालिया चीन यात्रा से उन को हैरानी लगी ।इधर कुछ सालों में चीन के विकास की गति असाधारण है ।चीनी हाकी टीम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ,पहले उन का स्तर ऊंचा नहीं था ।इस बार हम ने देखा कि चीनी टीम एक बहुत श्रेष्ठ टीम बन गयी है ।फिलहाल हम ने उन के साथ पांच मैच खेले ।हम ने तीन मैच जीते ,जबकि उन्होंने दो मैच जीते ।बहुत अच्छी टीम है ।बढिया है ।मुझे लगता है कि चीनी हाकी टीम का स्तर काफी ऊंचा है ।
पाकिस्तानी हाकी टीम का शानदार इतिहास था ।उन्होंने वर्ष 1960 ,1968 और 1984 में तीन बार ऑलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था ।वर्ष 2007 विश्व पुरुष हाकी टीमों की वरीयता क्रम में पाकिस्तान टीम पांचवे स्थान पर रहा ।पेइचिंग ऑलंपिक में उस की पदक जीतने की बडी संभावना है ।प्रमुख कोच खवजा जका उ दिन ने बताया ,हम पदक पाने के लिए ऑलंपिक जा रहे हैं ।इस लिए हम बडी कोशिश कर रहे हैं ।विश्व में पाकिस्तानी टीम का रैकिंग ऊंचा नहीं है ।लेकिन हम ने चार विश्व कप ,तीन ऑलंपिक और तीन चैपियन ट्राफी की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था ।कुछ महीने से पहले हम ने चीनी टीम के साथ मैच खेले ।फिर हम यूरोप चले गये और कुछ अन्य क्षेत्रों में हुई प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।पेइचिंग ऑलंपिक में हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा ।
पाकिस्तानी हाकी टीम के कोच नावीड अलम ने चीन में तीन साल बिताया था ।चीन में तीस साल का जीवन उन के लिए स्मरणीय है ।पेइचिंग ऑलंपिक की चर्चा करते हुए उन्होंने हमारे संवाददाता से कहा ,मैं पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाले सभी लोगों को शुभकामना करता हूं ।मैं चीन पसंद करता हूं और चीनी लोग प्यार करता हूं ।
पाकिस्तानी हाकी संघ के अध्यक्ष जामाली ने पेइचिंग ऑलंपिक की शुभकामना भी व्यक्ति की ।उन्होंने कहा ,आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक इतिहास में एक अभूतपूर्ण मिसाल होगा ।