पेइचिंग ऑलंपिक की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता में दो पाकिस्तानी खिलाडी भाग लेंगे ।वे ऑलंपिक के लिए सक्रियता से तैयार कर रहे हैं ।हाल ही में इस्लामाबाद स्थित हमारी संवाददाता ने उन दो खिलाडियों के साथ एक साक्षात्कार किया।
इस जून में पाकिस्तानी खेल संघ ने घोषणा की कि अब्दुल रशीद और सदफ सिद्दीकी पाकिस्तान की ओर पेइचिंग ऑलंपिक की ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।इस के बाद इन खिलाडियों ने पेइचिंग ऑलंपिक में हिस्सेदारी के लिए अंतिम तैयारी शुरू की है।
अब्दुल रशीद पाकिस्तान के पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड के रिकार्डधारक हैं।उन्होंने दक्षिण एशिया के इंडोर खेल समारोह में दो रजत पदक जीते थे ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि वे चीन की यात्रा करने की प्रतिक्षा में हैं ।अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन का स्तर ऊंचा नहीं है ,पर वे अपनी पूरी कोशिश करेंगे ।उन्होंने कहा कि अब वे हर दिन तीन या चार घंटे का अभ्यास करते हैं ।उन्होंने कहा , ऑलंपिक एक बहुत महत्वपूर्ण खेल समारोह है ।इस के लिए हम ने चार साल पहले से ही अभ्यास करना शुरू कर दिया था ।
21 वर्षीय सदफ सिद्दीकी पाकिस्तान की ओर से महिलाओं की 100 मीटर दौड की प्रतियोगिता में भाग लेंगी ।सिद्दीकी ने पाकिस्तान का 200 मीटर दौड का रिकार्ड कायम किया था ।दक्षिण एशिया खेल समारोह में उन्होंने 100 मीटर दौड व 100 मीटर रिले दौड का कांस्य पदक जीता था ।इस के अलावा उन्होने एशियाई ट्रैक एंड फील्ड खेल समारोह और इस्लामी महिला खेल समारोह में भाग लिया था ।वर्तमान में उन का 200 मीटर दौड का सब से अच्छा रिकार्ड 24.36 सेकेंड है ,जबकि 100 मीटर दौड का सब से अच्छा रिकार्ड 11.81 सेकेंड है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने के लिए उन्होंने अब तक लगातार 6 महीने तक अभ्यास किया है ।वे हर दिन चार घंटे का अभ्यास करती हैं । पेइचिंग ऑलंपिक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस में भाग लेने पर बहुत खुश हैं ।उन्होंने कहा ,यह मेरी पहली चीन यात्रा होगी ।इस से पहले मैं ने सोचा था कि एक दिन मैं जरूर चीन का पर्यटन करूंगी ।इस बार पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेना मेरे लिए एक बडी गौरवपूर्ण बात है ।मैं सचमुच बहुत खुश हूं क्योंकि मेरा एक सपना पूरा हो रहा है ।
अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर पाकिस्तान का स्तर ऊंचा नहीं है । पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड और महिलाओं की 100 मीटर दौड में बहुत विश्वविख्यात खिलाडी भाग लेंगे ।पेइचिंग ऑलंपिक में अपने लक्ष्य की चर्चा करते हुए अब्दुल रशीद ने कहा ,उन का स्तर हम से काफी ऊंचा है ।क्योंकि उन के प्रतियोगिताओं में भाग लेने के मौके बहुत ज्यादा हैं ,जबकि हमारे लिए एक साल में संभवत सिर्फ एक प्रतियोगिता होती है ।ऑलंपिक में मेरा लक्ष्य पाकिस्तान का नया राष्ट्रीय रिकार्ड स्थापित करना है ।
सिद्दीकी का यह भी विचार है कि अपना रिकार्ड तोडना भी विजय ही है ।इस के साथ उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि चीन में होने वाले ऑलंपिक में भाग लेने से वे बहुत नयी चीजें सीखेंगी । उन्होंने कहा ,वहां मेरा लक्ष्य अपना स्तर उन्नत करना है ।आशा है कि मैं अपना रिकार्ड तोडूंगी ।सब से महत्वपूर्ण बात है कि मैं कुछ विश्व स्तर वाले खिलाडियों के साथ प्रतियोगिता करूंगी और उन से सीखने का मौका मिलेगा ।स्वदेश लौटने के बाद मैं अन्य खिलाडियों के साथ चीन में प्राप्त अनुभवों का साझा उपभोग करूंगी ।
पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी की चर्चा करते हुए दोनों खिलाडियों ने विश्वास व्यक्त किया कि चीन ऑलंपिक के लिए तैयार हो चुका है ।सिद्दीकी ने कहा ,पिछले 8 साल से चीन ऑलंपिक के लिए तैयारी कर रहा है । इधर चार साल में चीन में बडा बदलाव आया है।हमें पता है कि पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन का काम बहुत अच्छा होगा । मेरी पेइचिंग यात्रा ज़रूर यादगार होगी ।पाकिस्तान समेत पूरे विश्व का विश्वास है कि चीन सब से अच्छा ऑलंपिक आयोजित करेगा।