पेइचिंग ऑलंपिक आ रहा है । इस जुलाई के मध्य में जर्मन ऑलंपिक खेल संघ ने पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों की नामसूची जारी की ।इस तरह जर्मनी ऑलंपिक खेल प्रतिनिधि मंडल की औपचारिक स्थापना हुई । हाल ही में जर्मनी स्थित हमारे संवाददाता ने जर्मन ऑलंपिक खेल संघ के महासचिव व जर्मन खेल प्रतिनिधि मंडल के नेता मिचल वेस्पर के साथ साक्षात्कार किया।
जर्मन खेल प्रतिनिधि मंडल 435 खिलाडियों से गठित है ,जो पेइचिंग ऑलंपिक के 28 खेलों में से 26 की स्पर्द्धा में भाग लेगा ।जर्मन खिलाडियों की औसत आयु 24 वर्ष की है ,जिन में पूर्व ऑलंपिक चैंपियन ,विश्व चैंपियन व यूरोप चैंपियन के अलावा बहुत युवा खिलाडी भी हैं ।श्री वेस्पर ने कहा ,जर्मनी ने ऑलंपिक के लिए तीन दौरों की चयन प्रतियोगिताएं आयोजित कीं ।पहले दो दौर में कुल 205 खिलाडी चुने गये और तीसरे दौर में 230 खिलाडी निर्धारित किये गये ।उल्लेखनीय बात है कि जर्मनी ने बहुत टीम इवेंटों की पात्रता हासिल की है ,जैसे पुरुष वालिबॉल ,पुरुष हैंडबाल ,महिला फुटबाल इत्यादि ।हमें इन टीम इवेंटों में पदक जीतने की आशा है ।
श्री वेस्पर ने हमारे संवाददाता को बताया कि बोटिंग ,कनोइंग ,ट्रैक एंड फील्ड ,टेबल टेनिस व साइक्लिंग समेत अनेक इवेंटों में जर्मनी की बडी शक्ति है ।घुडसवारी और निशानेबाजी जैसी परंपरागत इवेंटों में जर्मन खिलाडी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।जर्मन खिलाडी अगस्त के शुरू व मध्य में दो जत्थों में चीन जाएंगे ।जर्मन खेल विभाग के अधिकारी इस से पहले पेइचिंग जाएंगे ताकि संबंधित तैयारी की जा सके ।
पिछले एथेंस ऑलंपिक में जर्मनी ने 14 स्वर्ण-पदक जीते थे और स्वर्ण-पदक तालिका में छठे स्थान पर रहा था ।इधर कुछ ऑलंपिक खेल समारोहों में जर्मन खेल प्रतिनिधि मंडल की उपलब्धि में कुछ कमी आई है ,फिर भी उस ने पदक तालिका में दूसरे ग्रुप में अपना स्थान बनाए रखा है ।उस की समग्र शक्ति की उपेक्षा नहीं की जा सकती ।पेइचिंग ऑलंपिक पर जर्मनी के लक्ष्य की चर्चा करते हुए श्री वेस्पर बहुत सावधान रहे ।उन्होंने कहा ,हमारा लक्ष्य एथेंस ऑलंपिक से अधिक पदक जीतना है ।जर्मनी के पुनरेकीकरण के बाद हम ने वर्ष 1992 में बार्सेलोना ऑलंपिक में भाग लिया और लगभग 100 पदक जीते ।पर एथेसं ऑलंपिक में हमारे पदकों की संख्या 50 से कम रही ।हम पेइचिंग में गिरावट का रूझान रोकेंगे ।अगर पदक तालिका में पांचवे व छठे स्थान पर रहे ,तो हम बहुत खुश होंगे ।फिर हमारी नजर वर्ष 2012 लंदन ऑलंपिक पर होगी ।
सुरक्षा काम हर ऑलंपिक में एक बहुत अहम पहलू है ।वर्तमान में पेइचिंग ने चौतरफा तौर पर सुरक्षा काम लागू किया है ,जिस में ऑलंपिक स्टेडियमों की सुरक्षा जांच ,गाडियों पर नियंत्रण व वीजा की सख्त पुष्टि इत्यादि शामिल हैं ।श्री वेस्पर ने पेइचिंग ऑलंपिक की सुरक्षा पर संतोष प्रकट किया ।उन्होंने कहा ,मुक्ति ,लोकतंत्र व खुलापन दिखाने के साथ-साथ ऑलंपिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना आसान नहीं है ।मेरे विचार में चीन अवश्य ही ऑलंपिक सुरक्षा काम में एक उचित रास्ता निकालेगा ।वर्तमान में हम पेइचिंग ऑलंपिक की सुरक्षा पर बहुत संतुष्ट हैं ।हमारे सुरक्षाकर्मियों ने हमें बताया है कि पेइचिंग ऑलंपिक की सुरक्षा योजना बहुत विस्तृत है ।मेरा विचार है कि पेइचिंग में सुरक्षा की ज्यादा समस्या नहीं होगी ।
बातचीत में श्री वेस्पर ने कहा कि उत्तेजना वाली दवा के सवाल पर जर्मनी ऑलंपिक खेल संघ का अडिग रूख है यानि ऑलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों की सफाई को सुनिश्चित किया जाएगा ।इस सवाल पर जर्मन ऑलंपिक खेल संघ ने प्रतिबंधित दवा लेने वाले खिलाडी के प्रति शून्य सहनता की नीति अपनायी है और नवंबर 2006 में उत्तेजक दवा विरोधी योजना पारित की है ।इस योजना में उत्तेजक दवा की जांच की संख्या बढाना ,प्रशिक्षण व प्रचार को मजबूत करना ,ऐसी दवा लेने वाले खिलाडी को सजा देना और आदि विषय शामिल हैं।श्री वेस्पर ने कहा ,पेइचिंग ऑलंपिक जरूर एक सुनहरा ऑलंपिक होगा ।मेरी आशा है कि इस पर प्रतिबंधित दवा के सवाल की छाया नहीं पडेगी । प्रतिबंधित दवा के विरोध के लिए जर्मन ऑलंपिक समिति ने साफ नियम बनाये हैं ।उदाहरण के लिए ऑलंपिक में भाग लेने की पात्रता हासिल जर्मन खिलाडियों को रवाना होने से पहले फिर एक बार सख्त प्रतिबंधित दवा की जांच स्वीकार करनी है ।वरना उस की पात्रता रद्द की जाएगी ।
श्री वेस्पर पहली बार जर्मन खेल प्रतिनिधि मंडल के चीफ द मिशन के नाते ऑलंपिक में भाग लेंगे ।पेइचिंग यात्रा के प्रति उन की बडी प्रतीक्षा है।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,मेजबान पेइचिंग मेहमानों का बेहतर सत्कार करेगा और हमारे लिए सब से अच्छी शर्तें तैयार करेगा ।मेरी आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक खुशी व सकारात्मकता से चलेगा ,ऑलंपिक चीन के वैदेशिक खुलेपन के लिए योगदान देगा ,पूरा विश्व ऑलंपिक के जरिए चीनी संस्कृति के बारे में अधिक जानकारी पाएगा और उसे पसंद करेगा ।इस के अलावा मेरी आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक सकारात्मक संकेत देगा ।