2008-07-13 19:32:11

विश्व बैंक भूकंप के बाद पर्यावरण के आकलन के लिए चीन को दस लाख अमरीकी डॉलर देगा

चीन के मुख पत्र जन दैनिक की 13 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार विश्व बैंक ने हाल में पुष्टि की कि चीन को भूकंप के बाद पर्यावरण के आकलन के लिए दस लाख अमरीकी डॉलर प्रदान करेगा ।

विश्व बैंक द्वारा प्रदत्त इस धन राशि का प्रयोग मुख्य तौर पर स्छ्वान प्रांत में भूकंप ग्रस्त सब से गंभीर पांच कांउटियों में खतरनाक रासायनिक वस्तुओं तथा फालतू सामग्रियों के रिसाव से पर्यावरण पर पड़े प्रभाव व जोखिम के आकलन में किया जाएगा । संबंधित पक्ष घटनास्थल के आकलन परिणाम के अनुसार प्रभावित कदम व संबंधित सुझाव पेश करेगा, निरीक्षण परिणामों को समय पर सार्वजनिक करेगा और नागरिकों को आवश्यक सुरक्षा कदम से जुड़े प्रशिक्षण को प्रदान करेगा ।(श्याओ थांग)