2008-07-07 16:30:55

ऑलंपिक से जुडे ताजा समाचार

चीनी उपराष्ट्राध्यक्ष शी चिन पिंग ने 6 जुलाई को हांग कांग में ऑलंपिक के आयोजन की तैयारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 पेइचिंग ऑंलपिक के आयोजन के सहयोगी शहर के नाते हांग कांग एक विशेषता व ऊंचे स्तर वाले ऑलंपिक व पैरा ऑलंपिक के आयोजन के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगा ।ध्यान रहे पेइचिंग ऑलंपिक की घुडसवारी प्रतियोगिता हांग कांग में आयोजित होगी ।

श्री शी चिन पिंग ने उसी दिन हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक छंग इन छुए के साथ हांग कांग के घुडसवारी मैदान का दौरा किया और ऑलंपिक की तैयारी के बारे में हांग कांग विशेष प्रशासनिसक क्षेत्र की कार्य रिपोर्ट सुनी ।श्री शी चिन पिंग ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन में हांग कांग की हिस्सेदारी न सिर्फ हांग कांग के लिए गौरव की बात है ,बल्कि हांग कांग की जिम्मेवारी भी है ।हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार ने ऑलंपिक की तैयारी में बडी पूंजी व बडी मात्रा वाली सामग्री लगायी है और काम में बडी उपलब्धि प्राप्त की है ।उन की आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन के अंतिम दौर में पूरी संजीदगी से विभिन्न कामों को वे बखूबी अंजाम दे कर पेइचिंग ऑलंपिक की घुडसवारी प्रतियोगिता की सफलता को सुनिश्चित करेंगे ।

29वें पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में भाग लेने वाले चीनी हांग कांग प्रतिनिधि मंडल को झंडा सौंपने की रस्म 4 तारीख को हांग कांग में आयोजित हुई ।रस्म में हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक छिंग इन छुएं चीनी हांग कांग ऑलंपिक प्रतिनिधि मंडल के नेता शुए चिन ख्वी को हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का झंडा सौंपा गया ।रस्म में उपस्थित मेहमानों ने खेल प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को ऑलंपिक में अच्छी उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी ।सूत्रों के अनुसार 72 सदस्यों से गठित चीनी हांग कांग प्रतिनिधि मंडल 8 अगस्त से 24 अगस्त तक पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेगा ।हांग कांग के 34 खिलाडी ऑलंपिक के 11 खेलों की प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेंगे ,जिन में तैराकी ,ट्रैक एंड फील्ड ,बेडमिंटन ,साइक्लिंग ,टेबल-टेनिस ,निशानेबाजी व अन्य खेल शामिल हैं ।

3 और 4 जुलाई को पेइचिंग ऑलंपिक गांव का चतुर्मुखी निरीक्षण किया गया ,और 27 जुलाई को ऑलंपिक गांव खुलने के लिए पूरी तरह तैयार है। दो दिन में केंद्रीय व पेइचिंग म्युनिसिपल सरकारों से आए 2000 से अधिक निरीक्षण कर्ताओं ने ऑलंपिक गांव का दौरा किया ।उन्होंने ऑलंपिक गांव में आवास ,सुरक्षा ,रेस्तरां ,यातायात व स्वयंसेवा आदि विभिन्न कामों का निरीक्षण किया और विभिन्न सेवाओं के बारे में अपने सुझाव व राय पेश कीं ।पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान विभिन्न देशों व क्षेत्रों से आने वाले 16हजार खिलाडी ,प्रशिक्षक व प्रतिनिधि मंडल के अधिकारी ऑलंपिक गांव में ठहरेंगे। विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों के स्वागत समारोह व रंग-बिरंगी सांस्कृतिक गतिविधियां ऑलंपिक गांव में भी आयोजित होंगी ।

पेइचिंग ऑलंपिक अंतरराष्ट्रीय मंच 2008 की महासभा पांच तारीख को पेइचिंग में शुरू हुई ।एक दिवसीय महासभा में 13 देशों व क्षेत्रों के 40 से अधिक विशेषज्ञ ऑलंपिक व शहरी विकास ,ऑलंपिक विचारों का विकास व सांस्कृतिक सृजन ,ऑलंपिक प्रशिक्षण का महान अभ्यास ,ऑलंपिक अर्थतंत्र व सांस्कृतिक उद्योग जैसे सिलसिलेवार मुद्दों पर गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे । वर्ष 2003 में पेइचिंग 2008 ऑलंपिक अंतरराष्ट्रीय मंच की प्रथम महासभा आयोजित हुई ।अब तक इस मंच की कुल पांच महासभाएं आयोजित हो चुकी हैं ।

अमरीकी ह्वाइट हाउस की प्रवक्ता सुश्री दाना पेरिनो ने हाल ही में घोषणा की कि अमरीकी राष्ट्रपति बुश पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे । श्री पेरिनो ने कहा कि राष्ट्रपति बुश और उन की पत्नी इस अगस्त में दक्षिण कोरिया ,थाइलैंड व चीन की यात्रा करेंगे और 8 अगस्त को पेइचंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि ऑलंपिक के प्रति राष्ट्रपति के विचार में ऑलंपिक एक राजनीतिक गतिविधि नहीं है ,बल्कि वह खिलाडियों को विश्व में सब से ऊंचे स्तर वाला प्रतिस्पर्द्धात्मक मौका प्रदान करने वाला अवसर है। उधर जापानी प्रधान मंत्री यासुओ फुकुडा ने 6 जुलाई को एक संवाददाता सम्मेलन में औपचारिक रुप से घोषणा की कि वे पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे।

5 तारीख को पेइचिंग सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के यातायात प्रबंधन विभाग से मिली खबर के अनुसार, पेइचिंग ऑलम्पिक के दौरान ऑलम्पिक के लिए इन्तजाम विशेष वाहन लेन क्रमशः पांच तारीख से शुरू होगी।

ऑलम्पिक विशेष लेन यानी ऑलम्पिक के दौरान, पेइचिंग स्टेडियमों, प्रशिक्षण स्टेडियमों व ऑलम्पिक सूचना केन्द्र आदि ऑलम्पिक से संबंधित स्थानों के बीच ऑलम्पिक वाहनों के लिए विशेष वाहन लेन प्रदान की जाएगी। पेइचिंग यातायात प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि पेइचिंग ऑलम्पिक की उक्त विशेष लेन की कुल लम्बाई 285 किलोमीटर है, इस विशेष लेन में ऑलम्पिक लाइसेन्स पाने वाले वाहनों के अलावा , अन्य वाहनों को इस लेन में प्रवेश करने की मनाही है।