• जी आठ का शिखर-सम्मेलन उद्धाटित हुआ
खबरें
• श्री यांग ज्ये जी ने कहा कि श्री हू चिन थाओ की जापान यात्रा में उपलब्धियां मिली हैं
• श्री हू चिन थाओ जापान की यात्रा समाप्त करके पेइचिंग वापस लौटे
• श्री हू चिन थाओ ने रूस, भारत और ब्राजील के नेताओं के साथ वार्ता की
• चीनी नेता हू चिन थाओ ने अलग-अलग तौर पर अमरीका, रूस, फ्रांस व जापान के नेताओं से वार्ता की
• श्री हू चिन थाओ ने जी आठ और चीन, भारत, ब्राजील, दक्षिणी अफ्रीका और मैक्सिको 5 विकासशील देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लिया
विस्तृत>>
चित्र

• जी-आठ के अधिकांश नेताओं का कद छोटा है।

• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने जापानी राहत दल व चिकित्सा दल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

• अमरीकी राष्ट्रपति बुश और जर्मनी प्रधान मंत्री मार्केल के बीच मतभेद पैदा हुआ

• कोहरे से भरा हुआ जी-आठ शिखर सम्मेलन का स्थल
विस्तृत>>
कार्यसूची

8 जुलाई को चीन , भारत , ब्राजील , दक्षिण अफ्रीका व मैक्सिको की सामुहिक भेंट वार्ता , जिस में पांचों देशों के समान रूचि वाले सवालों पर रायों का विनिमय 

9 जुलाई को जी आठ और पांचों विकासमान देशों के नेताओं का सम्मेलन हुआ जिस में पूंजी निवेश , ऊर्जा , सृजन और विकास पर हेलिगंडाम प्रक्रिया संबंधी सवाल पर विचार विमर्श

9 जुलाई को मौसम परिवर्तन सवाल पर बड़े आर्थिक देशों के ऊर्जा सुरक्षा व मौसम परिवर्तन संबंधी नेताओं का सम्मेलन हुआ

9 जुलाई को "8+8" कार्य लंच आयोजित हुआ , जिस में विश्व आर्थिक स्थिति , अनाज सुरक्षा और विकास पर विचार विमर्श

सम्मेलन के दौरान चीनी नेता संबंधित देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों व समान रूचि वाले मसलों पर रायों का विनिमय करेंगे

2008 जी आठ सम्मेलन का संक्षिप्त परिचय

तिथिः 7 से 9 जुलाई तक

स्थलः जापान के होकाइडो का टोयाको

मुख्य विषयः मौसव परिवर्तन , विश्व अर्थतंत्र , अफ्रीका का विकास

विशेषताः इतिहास में सब से ज्यादा गैर जी आठ देशों को आमंत्रित किया गया

जी आठ ग्रुप और उस का शिखर सम्मेलन
 जी आठ शिखर सम्मेलन पश्चिमी सात देशों के शिखर सम्मेलन से रूपांतरित हुआ है, जिस के सदस्यों में अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा, जापान एवं रूस शामिल हैं।
जी आठ और विकासमान देशों का वार्तालाप
2006 में 17 जुलाई को जी आठ व चीन, भारत, ब्राजील , दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको व कांगो(बुलाछावील) आदि छह विकासशील देशों के नेताओं के बीच वार्तालाप रूस के सन पीतर्स्बर्ग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने वार्तालाप में भाग लिया और विश्व ऊर्जा सुरक्षा के सवाल पर व्याख्या किया।
रिपोर्टें
• श्री हु चिनथाओ जी आठ और संबंधित देशों के नेताओं की वार्ता में उपस्थित होंगे
विस्तृत>>
“8+5” का नेटवर्क मंच