हिन्दी सेवा
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल का परिचय
पुरानी वेबसाईट
मुख्य पृष्ठ
खबरें
चीन की झलक
संस्कृति व मनोरंजन
श्रोता क्लब
खेल और खिलाड़ी
आज का तिब्बत
चीनी ज्ञान कोष
भूकंप से बनी थांग जा शान झील की जल निकासी सुचारू रूप से चल रही है
वीडियो देखिए
संवाददाता ने स्छ्वान प्रांत की एन काऊंटी में भूकंप की रिकार्टिंग की।
सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने हाथों से एक बच्चे को बचाया।
वन छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के 60 हजार से ज्यादा घायलों का इलाज किया गया
राहत टुकड़ी पैदल भूकंप ग्रस्त क्षेत्र जा रही है।
ईंश्यो में केवल 2000 से ज्यादा लोग जीवित बचे हैं।
चीन के स्छ्वान प्रांत के म्येनयांग शहर की बेईछ्वान काऊंटी के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र
दूच्यांगयैन भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य
म्येनयांग से बेईछ्वान तक जाने वाली सड़क की एक झलक
विस्तृत>>
चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में नुकसान झेलने वाली अधिकांश दुकानों के व्यापार की बहाली की गयी
राहत प्रक्रिया
चीनी भूकंप ब्यूरो वनछ्वान भूकंप पर योजनाबद्ध वैज्ञानिक सर्वेक्षण करेगा
चीन के स्छ्वान प्रांत का पर्यटन व्यवसाय पुनर्निर्माण में पुनरुत्थान हो रहा है
चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रमणकालीन मकान के निर्माण में बड़ी प्रगति प्राप्त हुई
विस्तृत>>
चीन के विभिन्न स्थलों में भूकंप की स्थिति
स्छ्वान का पर्यटन बाजार पुनरुत्थान पर
चीन के स्छ्वान वनछ्वान भूकंप के राहत कार्य की स्थिति
भूकंप के बाद स्छ्वान में पूंजी लगाने वाला सबसे बड़ा विदेशी दल आया
विस्तृत>>
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा आंखों देखा हाल
स्छ्वान की एनश्यैन काऊंटी में स्थिति गंभीर
मैंने गांव, गाड़ियों को लुप्त होते हुए देखा
विस्तृत>>
विभिन्न देशों की प्रतिक्रियाएं
चीनी परोपकारी संगठनों ने वनछ्वान भूकंप की राहत कार्य के लिए कुल बीस अरब य्वान प्राप्त किए
चीन के स्छ्वान वनछ्वान भूकंप के राहत कार्य की स्थिति
भूकंप ग्रस्त प्रथम खेप वाले 919 बच्चे इलाज के लिए रूस गए
श्री हू चिन थाओ ने इलाज के लिए रूस जाने वाले भूकंप ग्रस्त छात्रों के प्रतिनिधियों को देखा
विस्तृत>>
समीक्षाएं
चीन के भूकंप राहत कार्य को महत्वपूर्ण दौर की विजय मिली
चीन के वनछवान में आए भूकंप में मृतकों की संख्या 17 जून को बढकर 69176 तक पहुंची
चीन के कान सू प्रांत में भूकंप के बाद लोगों को बसाने और पुन:निर्माण के काम समुचित रूप से किए जा रहे हैं
विस्तृत>>
भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य
80 घंटों के बाद जीवित बचाए जाने के बावजूद छन च्यैन की मुत्यु हो गयी।
राहत दल स्थानीय नागरिकों को स्थानांतरित कर रहा है।
नर्स छह दिनों के लिए घायलों का इलाज करने के बाद घर वापस लौटकर अपने पति को ढूंढ रही है।
वायु सेना के सैनिक राहत काम में व्यस्त हैं।
महिला पुलिसकर्मी भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के शिशुओं को खिला रही है।
रूसी राहत दल
लाल जीवन राहत लाइन
भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में दोपहर का खाना
भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में जीवन
बच्चे ने कहा, चाचा जी, मैं कोक पीना चाहता हूं।
विस्तृत>>
रिपोर्टें
सछ्वान भूकंप क्षेत्र में सफाई और स्वास्थ्य कार्य पर जोर
विशेषज्ञों के विचार में सछ्वान भूकंप से चीन का सकल आर्थिक संचालन प्रभावित नहीं होगा
भूकंप विपत्ति विरोधी संघर्ष में चीन की असली पहलु प्रकट
सछ्वान प्रांत में आये भूकम्प के मुकाबले में चीन की कार्यक्षमता
चीन ने सीछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्रों में बड़े पैमाने की राहत कार्यवाही चलाना शुरू कर दिया है
चीन सरकार भूकंप पीडित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्य करने की पूरी कोशिश कर रही है
विस्तृत>>
भूकंप ग्रस्त क्षेत्र
भूस्खलन ने कानसू प्रांत की वन काऊंटी पर हमला किया।
यैनमन कस्बे में मकान गंभीर रूप से ध्वस्त हुए।
भूकंप के एक दिन पहले का पेई छ्वान मीडिल स्कूल
पेई छ्वान काऊंटी की सरकारी इमारत पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गयी।
पति ने पत्नि के शवों की अच्छी तरह रखने की कोशिश की।
भूकंप के बाद माओ काऊंटी
वन छ्वान में भूकंप के झटके अभी भी जारी।
आप का आलिंगन करते वक्त मेरी आंखों में आंसू आए।
जब मा ने जान लिया कि बच्चा मर गया है, तो वे बहुत दुखी हैं।
विपत्ति के सामने उन का साहस प्रशंसनीय है।
विस्तृत>>
खबरों का संकलन
चीनी परोपकारी संगठनों ने वनछ्वान भूकंप की राहत कार्य के लिए कुल बीस अरब य्वान प्राप्त किए
श्री जोएल्लिक ने कहा कि स्छ्वान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के प्रति विश्व बैंक द्वारा प्रदान किये जाने वाले 50 करोड़ अमरीकी डॉलर के ऋण को अगले वर्ष की जनवरी में अनुमति प्राप्त होगी
स्छ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र का पुनःनिर्माण कार्य सूचारू
चीन ने देश विदेश से लगभग 60 अरब चीनी य्वान चंदा प्राप्त किया
वनछ्वान भूकंप के खंडहर पर प्रथम स्मृतकारी पार्क खुल गया
वन छ्वान भूकंप का प्रथम खंडहर स्मृति पार्क खुला
स्छवान ने भूकंप ग्रस्त लोगों के जीवन की गारंटी देने के लिए सक्रिय कदम उठाए
चीन ने भूकंप विरोधी राहत पूंजी व सामग्री के प्रबंधन कार्य को मज़बूत किया
स्छ्वान प्रांत में भूकंप मुकाबला व राहत कार्य एवं पुनः निर्माण में पूंजी डालने की बैठक हांगकांग में आयोजित
चीन के वन छ्वान भूकंप के बाद पुनः निर्माण कार्य स्थिर रूप से आगे विकसित हो रहे
विस्तृत>>
फ़ोकस मामले
शांगहाई सहयोग संगठन और चार स्वर्ण ब्रिक देशों के शिखर सम्मेलन
पुनरुत्थान पर स्छ्वान – 12 मई वन छ्वान भूकम्प की पहली वर्षगांठ
चीनी नौ सेना की 60वीं वर्षगांठ की भव्य परेड
विस्तृत>>
अपनी राय लिखें