2008-05-05 18:11:50

दलाई लामा को इतिहास की प्रवृत्ति के अनुकूल होना चाहिए

चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा ने चार तारीख को एक समीक्षा जारी करके आशा जताई कि दलाई लामा पक्ष देश और जाति के कल्याण को महत्व देकर इतिहास के विकास की प्रवृत्ति के अनुकूल होकर यथार्थ कार्यवाइयों से मातृभूमि का विभाजन करने वाली कार्यवाइयों को सच्चे माइने में बंद करेगा, ताकि अगले चरण के संपर्क व विचार-विमर्श के लिए अनुकूल स्थितियां तैयार की जा सकें।

दलाई लामा पक्ष द्वारा अनेक बार के अनुरोध पर चीन की केंद्र सरकार के संबंधित विभाग के अधिकारियों ने चार तारीख को दक्षिणी शहर शन जडं में दलाई लामा के निजी प्रतिनिधियों के साथ संपर्क किया। समीक्षा में बताया गया कि इस बार के संपर्क ने फिर एक बार यह जाहिर किया है कि दलाई लामा के प्रति केंद्र सरकार की नीति हमेशा से स्थिर रही है और स्पष्ट भी। वार्तालाप का द्वार हमेशा खुला है। हालांकि दलाई लामा पक्ष ने सिलसिलेवार ऐसे काम किये हैं , जो नहीं किए जाने चाहिए थे, फिर भी चीन की केंद्र सरकार ने परिस्थिति के मद्देनजर उन्हें सही रास्ते पर वापस लौटने के लिए समझाया बुझाया।

समीक्षा में यह भी बताया गया कि तथ्यों ने पूर्ण रूप से यह साबित किया है कि चीन की केंद्र सरकार ने दलाई लामा के प्रति बहुत बड़ी सहिष्णुता व सदिच्छा व धैर्य दिखाये हैं। (श्याओयांग)