2008-05-05 15:17:37

ऑलंपिक मशाल की वुचीश्यान शहर में रिले की गतिविधि सफल हुई

 5 तारीख की सुबह, पेइचिंग ऑलंपिक मशाल की चीनी हाइनान प्रांत के मध्य भाग के वुचीश्यान शहर में रिले की गतिविधि सफल हुई। वुचीश्यान शहर में रिले की गतिविधि का रास्ता सिर्फ एक हज़ार दो सौ मीटर लम्बा था,जिस में छह मशाल धारकों ने भाग लिया है और अभी तक ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि के सब रास्तों में यह सब से कम दूरी है और मशाल धारकों की संख्या भी सब से कम है।
   सुबह 7 बजे, ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि वुचीश्यान शहर के सानयुसान चौक में आयोजित हुई। 7 बजकर 15 मिनट पर, हाइनान प्रांत की जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष सुश्री फ़ूक्वीह्वा ने पेइचिंग ऑलंपिक आयोजक कमेटी के मशाल रिले केंद्र के उप प्रधान श्री यूचोफ़ू से मशाल लेकर इस पड़ाव के पहले मशाल धारक、हाइनान प्रांत के प्रसिद्ध विकलांग खिलाड़ी श्री लीयुछ्यांग को दी।
   वुचीश्यान शहर में मशाल रिले की गतिविधि समाप्त होने के बाद मशाल गाड़ी से 5 तारीख को दूसरे पड़ाव、हाइनान प्रांत के वाननिंग शहर जाएगी।(होवेइ)